Bihar: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार की देर शाम करिगांव टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों के द्वारा टोलकर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमे 3 टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि टोलकर्मियों के द्वारा स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रजौली से नवादा की ओर जा रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो वीआईपी लेन से निकलने का प्रयास कर रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नालंदा जिले के बड़ी पहाड़ी गांव निवासी राजा कुमार, बिंद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी जय कुमार और पटना जिले के घोसबरी थाना क्षेत्र के पैजना गांव निवासी ऋषिकेश राज के रूप में की गई है। वही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पुष्टि हुई है कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में थे। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।