Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- आपसी रंजिश में पति-पत्नी से मारपीट, दोनों घायल; चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
- प्रेम प्रसंग में मानसिक तनाव के कारण एएनएम ने की आत्महत्या परिजनों का आरोप प्रेमी युवक गिरफ्तार
दरअसल स्कूल में उस वक्त सभी अचंभित रह गए जब बिंदु कुमारी नामक शिक्षिका ने वही कार्यरत शिक्षक शंभू साह पर सरेआम लोगों के बीच अचानक सैंडल बरसाना शुरू कर दिया, यह नजारा देख दूसरे शिक्षक व बच्चे हैरान रह गए, मैडम यही नहीं रुकी उन्होंने अपने पति को फोन किया और थोड़ी देर में उनके पति दोस्तों के साथ पहुंचकर उन सब ने शंभू साह को स्कूल में एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पीटा।
- सरकारी दफ्तर से अहम दस्तावेज चोरी करने के आरोप में पूर्व मुखिया गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
- दिल दहला देने वाली हत्या: 45 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
यह खबर सुनते ही ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और किसी तरह मार खा रहे शिक्षक को मुक्त कराया, सरकारी स्कूल में बच्चों के सामने हुई इस गुंडागर्दी से ग्रामीणों में आक्रोश था, जिसके बाद हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों के मुताबिक महिला टीचर बिंदु कुमारी का पति भी सरकारी शिक्षक है, ग्रामीण शिक्षिका और पति के साथ साथ स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे थे।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
हंगामे की सूचना मिलते ही बीडीओ और बरूराज थाना पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया, स्कूल में पहुंचे बीडीओ और बरूराज पुलिस को छात्र-छात्राओं ने बताया कि बिंदु मैडम लगातार स्कूल में लेट आती है, उसी स्कूल में कार्यरत शिक्षक शंभू साह ने उनसे कहा कि मैडम थोड़ा टाइम पर ध्यान दीजिए इसके बाद प्रार्थना खत्म होने के बाद जब शंभू साह सर क्लास में जाने लगे तो मैडम ने उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगी।
- मोहनिया में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराया सीएनजी ऑटो, चालक की मौत, महिला सहित तीन घायल
- मुठानी स्टेशन पर 47 मीटर रेलवे केबल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, आरपीएफ भभुआ व सीआईबी डीडीयू की संयुक्त कार्रवाई
बिंदु मैडम ने उसके बाद अपना सैंडल निकाला और शंभू शाह की पिटाई शुरू कर दी, इस बीच मैडम ने अपने पति को फोन कर दिया थोड़ी देर के पति पहुंचे और फिर शंभू सर को एक कमरे में बंद कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की, शंभू सर की पिटाई के बाद कमरे में ताला मार दिया गया जब छात्रों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और शिक्षक को मुक्त कराया, वहीं स्कूल के बच्चों ने बताया कि पूरे घटना को हेड मास्टर सब चुपचाप देख रहे थे।
पीड़ित शिक्षक शंभू शाह ने बताया कि बिंदु मैडम लगातार स्कूल में लेट आ रही थी इससे बच्चों को पढ़ाई नहीं हो रही थी उन्होंने बिंदु मैडम से सिर्फ इतना कहा था कि आप थोड़ा टाइम पर ध्यान दें क्योंकि गरीब बच्चे ही सरकारी स्कूल में आते हैं, यह सुनते ही वह आपा खो बैठी और गाली गलौज करते हुए क्लास रूम में ही चप्पल चलाने लगी इसके बाद उन्होंने अपने पति को बुलाकर भी मारपीट की, किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से उनकी जान बची, घटना को लेकर बरूराज थानेदार राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी जिस शिक्षक के साथ मारपीट की गई उन्हें लिखित शिकायत करने को कहा गया है, वहीं छात्रों शिक्षकों और ग्रामीणों को बयान दर्ज कर लिया गया है जल्द ही इस मामले ठोस कार्रवाई की जाएगी।
- मैकेनिक दुकान पर काम कर रहे युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, कैमूर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव
- जमीनी विवाद में मारपीट कर युवक को छत से फेंका, मौत

