Homeपटनासीओ ने गाड़ी पर पेट्रोल डाल आग लगाने तो छात्रा ने यौन...

सीओ ने गाड़ी पर पेट्रोल डाल आग लगाने तो छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगा दर्ज करवाई प्राथमिकी

Bihar: पटना के बख्तियारपुर अंचलाधिकारी की सरकारी गाड़ी जलाने के मामले में एक नया मामला सामने आया है, मार्ट के पास धू धू कर जल रही सरकारी गाड़ी के वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अंचलाधिकारी पीले रंग का स्वेटर पहने हुए है जबकि छात्रा जैकेट में है, दोनों के बीच हाथापाई सड़क पर हो रही है, उस पर थप्पड़ उठाते दिख रहे है, छात्रा भी उनसे उलझ रही है मौके पर भीड़ जमा हो जाती है और सीओ को उस छात्रा से बचाने की कोशिश करती है लेकिन छात्रा कहती है कि आप लोग हमें छोड़ दें, सीओ मेरा पति है, मेरा प्यार है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवती अपनी आपबीती को बताते हुए
युवती अपनी आपबीती को बताते हुए

मार्ट के सामने घटना के दिन शॉर्ट सर्किट से गाड़ी चलने की बात कहने वाले सीओ अब छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर गाड़ी जलाने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी तरफ छात्रा ने भी सीओ पर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद से सीओ का मोबाइल बंद आ रहा है।

जानकारी के अनुसार छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, 26 साल की छात्रा मूल रूप से बानुछापर गांव की रहने वाली है दो-तीन साल में रिटायर होने वाले सीओ रघुवीर प्रसाद का तबादला बेतिया से बख्तियारपुर हुआ है, वह छात्रा बेतिया में उनके पद स्थापित रहने के दौरान उनके कार्यालय में आया जाया करती थी, वह पटना में रहकर पढ़ती है।

दरअसल पटना के बख्तियारपुर में शनिवार को अंचलाधिकारी की सरकारी गाड़ी एक मार्ट के पास धू-धू कर जल गई थी, आग लगने के बाद सीओ रघुवीर प्रसाद ने कहा था कि गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगी है, जिसके बाद रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ एसडीओ को घटना की जांच करने रिपोर्ट करने का आदेश दिया, जिसके बाद रविवार को सीओ ने छात्रा पर केस दर्ज कराया है।

युवती अपनी आपबीती को बताते हुए
युवती अपनी आपबीती को बताते हुए

सीओ का कहना है कि छात्रा उन्हें ब्लैकमेल कर रही है 2 साल से मुझे तंग कर रही है, उस दिन शनिवार को मुझ पर जानलेवा हमला किया, लाइटर से जलाने की कोशिश की, मेरी बेटी और दामाद से भी छात्रा का झगड़ा हुआ था, उसका दाना-पानी बंद कर दिए ताे हमको ब्लैकमेल कर रही है, यह पूछे जाने पर कि शनिवार को शार्ट सर्किट से आग लगने की बात क्यों कही थी, इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि शुरू में मुझे यही बताया गया था मैं तो टीम के साथ एक मार्ट में कोरोना गाईडलाइन का पालन कराने गया था।

वही जब सीओ के शिकायत पर युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में लेकर आई तो उस दौरान काफी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, जिनसे युवती अपनी आपबीती को बताते हुए बताई कि इनके ऊपर लगाया गया आरोप की गाड़ी में इन्होंने आग लगाई है यह गलत है सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है, जिसके उपरांत सीओ के ऊपर कई तरह के आरोप मीडिया के सामने ही युवती के द्वारा लगाए गए, इस दौरान पुलिस के द्वारा जबरन युवती को ले जाया गया।

वही इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच करने का आदेश बाढ़ एसडीओ को दिया गया है, जांच रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई होगी, वहीं इस मामले में छात्रा ने भी बख्तियारपुर सीओ रघुवीर प्रसाद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है, थाने में मामला दर्ज होते ही अपनी गिरफ्तारी के डर से सीओ अंडरग्राउंड हो गए और उन्हें अपने सरकारी फोन भी ऑफ कर दिया है, वही मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी ने  बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है पुलिस अब उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रही है उच्च अधिकारियों के आदेश आते ही सीओ को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments