Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौड़ा गांव स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में चोरों के द्वारा खिड़की तोड़ राइफल की चोरी कर लेने का मामला सामने आ रहा है। दरसल यह घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी ली गई एवं इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बता दें कि रामगढ़ चौसा पथ पर सिसौड़ा गांव के समीप मुख्य मार्ग के पुरब दिशा में दो मंजिला भवन पर यह बैंक स्थित है। जंहा चोरो के द्वारा चोरी की नियत से बैंक के दिवार में लगी खिड़की को उखाड़ कर बैंक में प्रवेश किया गया एवं बैंक के अंदर प्रवेश कर खाजाना के तरफ बढ़े किन्तु कैश काउंटर के पास कागजात के अलावा कुछ जब नहीं मिला तो चोर लाकर वाले रुम के पास पहुंचे। इसके पहले उन्होंने वंहा लगे सीसीटीवी के कनेक्शन को काट दिया एवं कैमरा के कुछ पार्ट को तहस नहस कर दिया। जिसके बाद लाकर वाले रुम का ताला तोड़कर प्रवेश किए। किन्तु काफी कोशिश के बाद बैंक का लाकर तोड़ने में असफल रहे तो बैंक के गार्ड का राइफल ले भागे। हालांकि उसके साथ ही 12 गोली भी चोरी होने की बात बताई जा रही है।
घटना के बाद रामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैंक में चोरों का सुराग के तौर पर जब कुछ छुटा हुआ नहीं मिला तो पुलिस ने एफएसएल टीम को बुला ली है। इसके बाद डाग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच चोरों तक पहुंचने की कोशिश में लग गई है। इस घटना से सिसौड़ा बाजार में दहशत का माहौल है। जबकि बैंक के पास रात्रि थाना के चौकीदार की ड्यूटी होती है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बैंक से गार्ड का कारतूस के साथ एक राइफल को चोर ले जाने में सफल हुए हैं। ताला टूटने के बाद भी लाकर नहीं खुला है। पुलिस डाग स्क्वायड व एफएसल टीम के जरिए चोरों के यहां पहुंचने की कोशिश में लगी है।
Post Views: 39