Homeबिहारसाधु यादव के मर्यादाहीन टिप्पणी से नाराज तेजप्रताप यादव ने उन्हें कंस...

साधु यादव के मर्यादाहीन टिप्पणी से नाराज तेजप्रताप यादव ने उन्हें कंस करार दिया

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव और उनकी नवविवाहिता पत्नी पर मामा साधु यादव के मर्यादा विहीन टिप्पणी से नाराज तेज प्रताप यादव ने अपने मामा को कंस करार दिया है उन्होंने कहा कि अपने मामा कंस का वध वही करेंगे तेज प्रताप यादव अभी वृंदावन में है, वह पटना लौट कर आते ही साधु यादव का गर्दा छुड़ा देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव

वहीं लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव को निशाने पर लिया है, रोहिणी में ट्वीट करके साधु यादव को लिखा कि कंस आज भी समाज में मौजूद है, उन्होंने साबित कर दिया रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो।

साधु यादव के बयान के बाद से बेहद नाराज तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह साधु यादव हत्यारा है शिल्पी कांड में इसी का नाम आया था इसकी औकात कैसे हो गई कि हमारे परिवार पर ऐसी बयानबाजी करें मैं उसका भूत उतार दूंगा इस हत्यारे की औकात है मेरे सामने खड़े होने की औकात है तो मेरे सामने खड़ा हो जाए यह कंस है आप जानते हैं ना कि कंस का वध किसने किया था मैं भी कृष्ण हूं इस कंस मामा का वध मैं ही करूंगा मैं अभी वृंदावन में हूं पटना लौट कर आने दीजिए इसका गर्दा छुड़ा दूंगा उसको हम नहीं पब्लिक जूता मारेगी।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर साधु यादव अपने माई का लाल है तो आये मुझसे भिड़ कर दिखाये, वह हत्यारा मुंह छुपा कर भाग जाएगा, उसकी औकात नहीं है सामने आने की उस को जलन हो रहा है कि हमारे परिवार कैसे आगे बढ़ रहा है 15 साल उसने मेरे पिताजी को बदनाम किया 2 रूपए का आदमी नहीं था और आज मेरे परिवार के दम पर अरबपति बन गया अब हमारे खिलाफ नीचता कर रहा है ऐसे नीच को ठीक करना तेज प्रताप यादव को आता है।

बताते चलें कि साधु यादव ने कल तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी को लेकर काफी ओछी बयानबाजी की थी साधु यादव ने अपने भांजे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के बारे में ऐसी ऐसी बातें कहीं जिसका कहना मुमकिन नहीं है साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने पूरे समाज को कलंकित कर दिया है यादव समाज इसका बहिष्कार करेगा, उसने जमात और समाज को बदनाम कर दिया, एक लड़की के लिए उससे पूरा समाज जमात और बिहार को छोड़ दिया ये लौंडा, इसने ऐसा गलत काम किया है जिससे मेरा ही नहीं पूरे यादव बिरादरी का सर शर्म से झुक गया।

इतना ही नहीं साधु यादव ने कहा था कि सब बकवास कर रहा है कह रहा है बचपन की दोस्त है कोई बचपन की दोस्त नहीं है पीने वाली और उसके साथ फोटो खिंचवाने वाली बचपन की दोस्त हो गई पूरा फोटो वायरल हो गया है विधानसभा में बोला था कि सेल्फी लेने मेरे साथ कोई आ गया क्यों छुपा कर रखा था 8 सालों तक क्यों नहीं लोगों को बताया क्यों नहीं ओपन में शादी किया मुंह छुपा कर भाग रहा है फार्म हाउस में छुपकर शादी करता है बिहार में क्यों नहीं किया।

इतना ही नहीं साधु यादव ने दावा किया है कि तेजस्वी का राजयोग खत्म हो गया शादी से पहले उसका राजयोग  था, अब शादी के बाद सब नाश हो गया बिहार की यादव भाइयों और हिंदू भाइयों से अपील है कि तेजस्वी को जूता मारो, लालू यादव बेटी की शादी यादवों में करेंगे और बेटे की शादी क्रिश्चियन से करेंगे, यही समाज बर्खास्त करेगा क्या पूरा यादव समाज तेजस्वी का बहिष्कार करेगा, खुलकर बहिष्कार करेगा, तेजस्वी के बाप की जमीनदारी बिहार नहीं है, अब आर पार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments