Homeजमुईसरफिरे आशिक ने प्रेमिका की दो बार तुड़वाई शादी तीसरी बार हुई...

सरफिरे आशिक ने प्रेमिका की दो बार तुड़वाई शादी तीसरी बार हुई शादी तो आपत्तिजनक तस्वीरें कर दी वायरल

Bihar: जमुई जिले में एक सिरफिरे आशिक ने पहले तो प्रेमिका की दो बार शादी तुड़वाई और तीसरी बार फिर से शादी करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी, इतना ही नहीं पीड़िता के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तस्वीर शेयर करने लगा जिससे नवविवाहित के हंसते खेलते सुखमय जिंदगी में दरार उत्पन्न होने लगी, जिसके बाद नवविवाहित के पिता के द्वारा चंद्रदीप थाने में आवेदन देकर प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

In Jamui district, a mad lover first broke the girlfriend’s marriage twice and after remarrying for the third time, make her objectionable pictures viral on the internet media, not only this, by making a fake Facebook ID in the name of the victim, she started sharing the picture, so that the newlyweds A rift started to arise in the happy life, after which the father of the married woman has filed an application in the Chandradeep police station against the lover.

गिरफ्तार सिरफिरा आशिक

 

जानकारी के अनुसार सिरफिरा आशिक चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव निवासी रोहित कुमार चौधरी है, तीसरी बार शादी होने पर प्रेमिका के आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद विवाहिता के पिता ने सरफिरे आशिक पर मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला एसपी सौर्य सुमन के पास पहुंचते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई और एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया, अभियुक्त पहचान छुपाकर फर्जी सिम का उपयोग कर पुलिस को भी भ्रमित कर रहा था लेकिन तकनीकी अनुसंधान के तहत सिम लोकेशन से नवादा जिले के रूपो थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखमपुर गांव से रोहित कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित रोहित पर थाना में कांड संख्या 161/21 , धारा-341 / 323 / 354 / 504 / 506 / 34 भा०द०वि० एवं 66 सीआईटी एक्ट-2000 दर्ज किया गया है, गठित टीम में पुअनि अरविंद कुमार, साईबर एवं तकनिकी शाखा / प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी और चन्द्रदीप थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments