Homeचांदसड़क किनारे बरामद महिला के शव के मामले में हुआ खुलासा, हत्या...

सड़क किनारे बरामद महिला के शव के मामले में हुआ खुलासा, हत्या नहीं वास्तव में थी बाइक से दुर्घटना

Bihar: कैमूर जिले जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 12 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के सहबाजपुर सड़क के किनारे बरामद महिला के शव की पहचान ज्योति देवी पति संजय सिंह ग्राम खुटिया जिला चंदौली के रूप में हुई थी, बरामद शव की गुत्थी को पुलिस के द्वारा सुलझा लिया गया है, जांच के दौरान पूरा मामला हत्या का ना होकर सड़क दुर्घटना का निकला है। इस पूरे मामले में दोषी पाए जाने पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी एक गलती के कारण महिला की जान भी गई और पुलिस भी इस मामले में गुमराह हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से जुड़ी जानकारी देते कैमूर एसपी राकेश कुमार
मामले से जुड़ी जानकारी देते कैमूर एसपी राकेश कुमार

इस मामले की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि 12 अक्टूबर की तिथि को सड़क किनारे मिले शव के अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें एसडीपीओ भभुआ सुनीता कुमारी, चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं डीआईयू टीम सहित अन्य पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया था, वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में जो साक्ष्य सामने आए हैं।

इसमें पाया गया कि मृतक महिला के मोबाइल पर 14 दिन पहले से एक नंबर पर लगातार लंबी लंबी बातचीत हो रही थी, अनुसंधान के क्रम में जब मोबाइल नंबर धारा की जानकारी ली गई तो उसकी पहचान सुनील कुमार यादव पिता जगन्नाथ यादव ग्राम मछियाकला, थाना चंदौली के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा सुनील कुमार यादव को लाकर पूछताछ किया गया जाने लगा पुछताछ के क्रम उसने बताया कि कमलापति त्रिपाठी अस्पताल चंदौली में उसके चचेरे भाई रजनीकांत यादव का सी. टी. स्कैन होना था, जिसमें हो गया था जहां पर मृतिका ज्योति देवी भी अपने भाई भानु की सी.टी. स्कैन करवाने आई थी, उस दौरान दोनों से पहचान हुई बातचीत के क्रम में दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर आदान प्रदान कर लिया था।

जिसके बाद दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे 12 अक्टूबर दिन के 11 बजे करीब मृतिका सुनील यादव से बातचीत के क्रम में बताई कि वह मुंडेश्वरी दर्शन करना चाहती है, जिस पर सुनील यादव अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से ज्योति देवी को मुंडेश्वरी दर्शन कराने के लिए लेकर आया दर्शन करवाने के बाद शाम 3 बजे के करीब वह वापस चंदौली जा रहा था और जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचे अचानक इसकी गाड़ी के बगल से एक स्कॉर्पियो गाड़ी निकली है, जिससे हड़बड़ाकर मोटर साइकिल में ब्रेक मारा जिससे मृतक महिला जो पीछे बैठी हुई थी उछलकर जमीन पर गिर गए और सर में गंभीर चोट लगी। मगर युवक महिला को छोड़ कर घटनास्थल से चला गया।

मामले में एसपी द्वारा आगे बताया गया कि इस मामले में सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसका मुख्य कारण यह है कि उक्त युवक के द्वारा घटना के बाद ना तो इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी गई ना ही घायल महिला को अस्पताल में पहुंचाया गया ना ही इसकी सूचना किसी एंबुलेंस को दिया गया, नहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

ससमय महिला को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने पर महिला की जान बच सकती थी, युवक के चुपके से मौके पर से भाग जाने के कारण घायल महिला इलाज के अभाव में अपना दम तोड़ दी, इसके साथ ही पुलिस हत्या मानते हुए इस पूरे मामले में उलझी रही, इस पूरे मामले में युवक के गलती के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जिसे लेकर घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है, युवक महिला के साथ मुंडेश्वरी दर्शन पूजन को जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के तौर पर मौजूद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments