Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंचायत चुनाव में कुशहर पंचायत की मुखिया चुना गया है, अनुष्का ने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को 287 मतों से शिकस्त दी है, अनुष्का को कुल 2625 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को 2338 वोट मिले हैं।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
अनुष्का के पिता सुनील कुमार सिंह वर्ष 2011 से 16 तक जिला पार्षद रह चुके है जबकि उनके दादा राजमंगल सिंह वर्ष 1988 से 2001 तक पंचायत के मुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व किया था, अनुष्का की जीत और सबसे कम उम्र में मुखिया बनने की चर्चा इलाके के गांव-गांव तक लगी है, लोगों के बधाईयों का दौर और तेज हो गया है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
दरअसल अनुष्का की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल में शुरू हुई थी फिर पटना के बाद इंजीनियर बनने के लिए वह बेंगलुरु की ओर रवाना हुई पढ़ाई के बाद वह गांव लौटी, जहां उसमें समाज सेवा की भावना जागी और वह पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया हालांकि नामांकन के बाद भी परिवार वाले अनुष्का के चुनाव लड़ने के खिलाफ थे लेकिन अनुष्का ने आखिर में जीत की माला पहन ही ली, इस दौरान अनुष्का ने कहा की यह जीत कुशहर पंचायत की जनता की जीत है, जनता ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है वह पंचायत का सर्वांगीन विकास कराएगी।
- पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या
- सोना लूट कांड का खुलासा, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

