Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


सड़क के किनारे की तरफ से जाने के दौरान सड़क किनारे गाड़े गए विद्युत पोल को पकड़ लिया, जहां विद्युत पोल में करंट रहने के कारण वह अचेत होकर वहीं पर गिर गया बच्चा को अचेत होते गिरते देख अफरातफरी उत्पन्न हो गई, आनन-फानन में बच्चें को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद स्थानीय ग्रामीण पुलिस एवं विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिए गया। विद्युत करंट की घटना से नाराज ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया, चैनपुर बाजार वार्ड संख्या 8 में लगाए गए विद्युत पोल दो से तीन ऐसे हैं। जिसमें विद्युत करंट उतरने हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”53″ order=”desc”]
जिसकी कई बार जानकारी विद्युत विभाग के कर्मियों को दी गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, यहां तक की विद्युत विभाग के जेई को भी फोन करके सूचना देने का कार्य किया गया मगर उनके द्वारा फोन ही नहीं उठाया जाता है, जिस कारण आज इस तरह की घटना घटित हुई है, एक बच्चा विधुत करंट से अचेत हो गया है, भाग्यवश उसकी जान बची है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया सड़क जाम करने का मुख्य कारण है कि प्रशासन यहां पहुंचे और इस समस्या का निवारण करें। वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंचे चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा स्थानिक ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम छुड़ाया गया, एवं आश्वासन दिया गया है जिन-जिन पोलों में विद्युत करंट उतरने की शिकायत है विद्युत विभाग की जेई से संपर्क करते हुए उन पोलों को बदलवाने का कार्य किया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]