Home मोहनिया विद्युत अभियंताओं ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

विद्युत अभियंताओं ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

Bihar: मोहनियां,  स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान कनीय विद्युत अभियंताओं के साथ हो रहे मारपीट की घटना के बावजूद प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से विद्युत अभियंताओं में आक्रोश है। जिसके कारण  विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड पटना के ज्ञापांक संख्या 33 दिनांक 23 सितंबर के आलोक में पूरे बिहार में समस्त कनीय विद्युत अभियंताओं के द्वारा काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस संबंध में जानकरी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोहनिया के कनीय विद्युत अभियंता सह कनीय विद्युत अभियंता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा अधिकारियों के साथ मारपीट की जा रही है। जिसे प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वही प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

उन्होंने आगे कहा की यह गंभीर मामला है। इसके विरोध में सभी कनीय विद्युत अभियंता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तब तक जारी रहेगा जब तक मारपीट की घटनाओं के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करने वालों में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ के सभी कनीय विद्युत अभियंता शामिल रहे। 

 

 

Exit mobile version