Home मधुबनी रहस्मयी तरीके से पति पत्नी ने की एक ही फंदे से लटक...

रहस्मयी तरीके से पति पत्नी ने की एक ही फंदे से लटक आत्महत्या

मृतक पति पत्नी

Bihar: मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत बेहटा गांव में रविवार को एक पति पत्नी ने एक ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी, महिला आठ माह की गर्भवती थी इस घटना से ससुराल और मायके के लोग भी हैरान है दोनों ने इस तरह कदम क्यों उठाया इस बारे में कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है परिजनों का मानना है की आपसी विवाद के कारण दोनों ने इस तरह का कदम उठाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

 

घटना जिस वक्त हुई उस वक्त पति पत्नी घर पर अकेले थे, लड़के के माता-पिता उसी गांव में अपने दूसरे घर पर थे, जब वापस लौटकर घर आई तो देखा की सब कुछ शांत है जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे-बहु को आवाज़ दी लेकिन किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला, संदेह होने पर बहुत जोर जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद लड़के के पिता दौड़कर पहुंचे और गेट खोला तो उनके होश उड़ गए, छत से एक ही साड़ी से फंदा बनाकर एक तरफ बेटा और दूसरी तरफ उनकी बहु लटकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही खजौली थाने की पुलिस पहुंची और फंदे से शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है, मृतक राजू प्रसाद यादव की शादी पिछले साल 20 अप्रैल को रानी से हुई थी राजू पेशे से मैकेनिक है और ट्रैक्टर भी चलाता है।

अपनी जमीन पर ही गैरेज खोलकर पिता और राजू दोनों मिलकर काम करते थे, वही मृतका की माँ शिला देवी ने खजौली थाने में आवेदन दिया है बताया की कुछ दिनों पूर्व दामाद और बेटी में नोकझोंक हुई थी वह इस मामले में कोई केस दर्ज करना नहीं चाहती जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे करवाई की जाएगी।

Exit mobile version