Homeचैनपुरयोगदान किए प्राइमरी शिक्षकों को दिया जा रहा है 6 दिवसीय प्रशिक्षण

योगदान किए प्राइमरी शिक्षकों को दिया जा रहा है 6 दिवसीय प्रशिक्षण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड बीआरसी भवन में नए योगदान किए सभी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा 6 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20 अक्टूबर से प्रारंभ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH NAYESUBAH NAYESUBAH

प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर सदाबृज राम, कमरुल हसन अंसारी एवं जगरूप सिंह ने बताया 20 अक्टूबर शुक्रवार को कुल 100 प्राइमरी शिक्षकों को चैनपुर बीआरसी में योगदान करवाया गया है और उसी दिन से 6 दिवसीय प्रशिक्षण गैर आवासीय प्रारंभ हो गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]

वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने बताया हम लोगों को सूचना मिली थी 6 दिवसीय प्रशिक्षण आवासीय है, मगर यहां गैर आवासीय प्रशिक्षण की बात बताई गई है, दोपहर में भोजन भी नहीं दिया गया है न ही पानी की व्यवस्था है, जिस कारण से लोगों को परेशानी है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”102″ order=”desc”]

वहीं जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर बीईओ धिरेंद्र प्रसाद सिंह से जानकारी लिए तो, उनके द्वारा बताया गया उनकी ड्यूटी भभुआ में लगी हुई है नए शिक्षकों का योगदान लिया जा रहा है, चैनपुर बीआरसी भवन में योगदान किए शिक्षकों का 6 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर, अगर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के द्वारा कहा जा रहा है कि वह आवासीय प्रशिक्षण है तो बीईओ के द्वारा जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी से फिर बात की जाएगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”65″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments