Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- पुलिस ने अंतराराज्यीय साइगर गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
- पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन काट उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार सुपटा गांव स्थित ईट भट्टा पर से बीते 27 दिसंबर को दो मोबाइल चोरी हुआ था, घटना के बाद से मोबाइल बंद आ रहा था, 5 जनवरी को फोन चालू पाया गया, जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुरुआत में हेमनपुर गांव में मोबाइल होने की बात सामने आई, थाने को दिए गए आवेदन के अनुसार चोरी के मोबाइल लालू यादव के गांव कमालपुर से मिली है, हेमनपुर गांव के बारे में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार का वहां मामा घर है, सुपटा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कमालपुर पहुंचकर आरोपी के घर से लालू को पकड़ लिया और उसे गांव लाया गया।
- पुसौली में दुकानदारों के साथ हुए मारपीट के बाद सड़क पर उतरे लोग
- कुदरा पीएचसी में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने पीएचसी पर लापरवाही का लगाया आरोप
ग्रामीणों के द्वारा पुरे घटनाक्रम की जानकारी मऊ ओपी की पुलिस और डीएसपी गुलशन कुमार को दी गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे कार्रवाई में जुट गई है, बताया जा रहा है कि जिले के टिकारी-कुर्था मार्ग पर चोरी की घटनाओं में गिरोह सदस्य की सक्रियता की बात गांव वालों की ओर से कहीं जा रही है, आए दिन इलाके में चोरी घटनाएं होती रही है, गांव वालों की माने तो लालू ने कई और टिकारी-कुर्था मार्ग पर पूर्व में छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, वही 5 दिन पूर्व मऊ में अंशु कंप्यूटर में चोरी की घटना में इसी गिरोह का हाथ था।