Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
जानकारी के अनुसार सुपटा गांव स्थित ईट भट्टा पर से बीते 27 दिसंबर को दो मोबाइल चोरी हुआ था, घटना के बाद से मोबाइल बंद आ रहा था, 5 जनवरी को फोन चालू पाया गया, जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुरुआत में हेमनपुर गांव में मोबाइल होने की बात सामने आई, थाने को दिए गए आवेदन के अनुसार चोरी के मोबाइल लालू यादव के गांव कमालपुर से मिली है, हेमनपुर गांव के बारे में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार का वहां मामा घर है, सुपटा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कमालपुर पहुंचकर आरोपी के घर से लालू को पकड़ लिया और उसे गांव लाया गया।
- पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर
ग्रामीणों के द्वारा पुरे घटनाक्रम की जानकारी मऊ ओपी की पुलिस और डीएसपी गुलशन कुमार को दी गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे कार्रवाई में जुट गई है, बताया जा रहा है कि जिले के टिकारी-कुर्था मार्ग पर चोरी की घटनाओं में गिरोह सदस्य की सक्रियता की बात गांव वालों की ओर से कहीं जा रही है, आए दिन इलाके में चोरी घटनाएं होती रही है, गांव वालों की माने तो लालू ने कई और टिकारी-कुर्था मार्ग पर पूर्व में छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, वही 5 दिन पूर्व मऊ में अंशु कंप्यूटर में चोरी की घटना में इसी गिरोह का हाथ था।
- जमुई के लाल ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण जित बिहार का नाम किया रौशन
- लूट की 550.49 ग्राम सोना के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के चर्चित आभूषण लूटकांड से जुड़ा मामला