Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकाही श्मशान घाट से पुलिस ने 72 कार्टून यानी 640 लीटर शराब बरामद की है, शराब का मूल्य 10 लाख से ज्यादा है, श्मशान घाट से इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप के बाद पता लगाया जा रहा है, कि शराब किसने मंगवाई और कहां से भेजा जाना था, फिलहाल अभी इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस शराब बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
- पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या
- सोना लूट कांड का खुलासा, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
जानकारी के अनुसार पुलिस के पास गुप्त सूचना आई थी कि पकाही श्मशान घाट में शराब की बड़ी खेप आई है जिसके बाद मनिहारी पुलिस को छापेमारी करने को कहा गया मनियारी थाने के थानाध्यक्ष अजय पासवान की नेतृत्व में पुलिस ने शमशान घाट में छापेमारी की पहली नजर में कहीं शराब नहीं नजर नहीं आई लेकिन जब कफन से ढककर रखे गए एक ढेर से कपड़े हटाए गया तो वहां भारी मात्रा में शराब मिल गई कफन के नीचे शराब देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, पुलिस ने शराब बरामद कर लिया लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि आखिर शराब किसने वहां लाया और कहां से भेजा जाना था।
- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का पेड़ से लटकता शव बरामद, हत्या की आशंका
- हत्या व भेड़ चोरी मामले में संलिप्त एक और अपराधी गिरफ्तार
वही थानेदार का कहना है कि पहली नजर में नकली शराब लग रही है, शराब की बोतलों की पैकिंग और बनावट ऐसी है जो असली शराब की नहीं होती, इसकी जांच कराई जाएगी क्या यह नकली शराब है, अगर शराब नकली तो इसे कहां बनाया जा रहा है, वहीं बिहार में यह लगभग पहला मामला है, जब श्मशान घाट से शराब कि इतनी बड़ी खेप बरामद हुई है, इससे पहले एंबुलेंस, स्कूल, पानी के टैंकर आदि शराब बरामद हो चुकी है लेकिन शमशान से शराब के कारोबार का कोई मामला पकड़ में नहीं आया था।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की शमशान में यह खेल पहले से चल रहा था, शराब सप्लाई करने वाले दो गुटों के बीच प्रतिद्वंदिता में ही किसी ने पुलिस को खबर दी, तो मामले का खुलासा हो गया लेकिन धंधेबाज नहीं पकड़ा जा सका हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद

