Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरा के शिक्षक रामायण सिंह के विरुद्ध बीते 17 मार्च 2020 की तिथि में रिश्वत की मांग को लेकर चैनपुर थाने में जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, मामला निगरानी विभाग के पास जाने के बाद 12 फरवरी 2022 की तिथि को रामायण सिंह की गिरफ्तारी के उपरांत उनके निलंबन के लिए चैनपुर बीईओ ने जिला को पत्र लिखकर निलंबन की अनुशंसा की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि चैनपुर की धरहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रामायण सिंह के ऊपर न्यू प्राथमिक विद्यालय बभौता प्रखंड अधौरा के प्रधानाध्यापिका रितु कुमारी के द्वारा, रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए थे, जिसकी एक ऑडियो भी वायरल हुई थी उक्त ऑडियो में रामायण सिंह के द्वारा यह कहते सुना गया था कि 25 हजार रुपए दे दीजिए नहीं तो निलंबन तुड़वाने के लिए 1 लाख रुपए देना पड़ेगा। उक्त वायरल ऑडियो की जांच भी हुई थी, जिसमें मामला सही पाया गया था, बाद में चैनपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी निगरानी विभाग को ट्रांसफर हो गई और जारी वारंट के आधार पर रामायण सिंह की गिरफ्तारी हुई।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
इस मामले को लेकर चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुए शिक्षक रामायण सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है, बीईओ के द्वारा बताया गया, 12 फरवरी की पूर्वाहन निगरानी पुलिस निरीक्षक पटना द्वारा रामायण सिंह को चैनपुर थाना कांड संख्या 97-2020 में गिरफ्तार कर पटना कारावास भेज दिया गया मामले में रामायण सिंह प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरा चैनपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा इनके द्वारा की गई है।