Home नवादा बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमले के बाद एक्शन मोड में पुलिस,...

बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमले के बाद एक्शन मोड में पुलिस, कई धंधेबाज को किया गिरफ्तार

ns news

Bihar: नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद शनिवार की देर शाम थाना के खराठ पथ में ममता पेट्रोल पंप के समीप बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की इस दौरान तस्करों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया घटना में एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई बाद में थाना से पहुंची पुलिस टीम को देखकर सभी कारोबारी भाग गए मौके पर खदेड़ कर पुलिस ने 2 महिला समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी जहां से सभी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवादा वारिसलीगंज

पुलिस की कार्रवाई तब हुई जब पुलिस गश्ती दल पर बालू माफियाओं के द्वारा लाठी और डंडे से हमला किया गया घटना में चोटिल हुए दरोगा नागेंद्र ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा है कि उक्त शाम पुलिस बलों के साथ गश्ती पर थे तभी अवैध बालू खनन और परिवहन के सूचना अधिकारी से मिला, सूचना के बाद चंडीपुर गांव की ओर गई पुलिस टीम जब ममता पेट्रोल पंप के पास पहुंची वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ के दौरान 50 से 60 की संख्या में बालू तस्कर स्त्री पुरुष पुलिस वाहन को घेर कर जान मारने की नीयत से हमला कर दिए, घटना में नागेंद्र ठाकुर सहित 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए इस बीच पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप में छिपकर अपनी जान बचाई।

तब तक वारसलीगंज थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी थी भारी संख्या में पुलिस को देखना तस्कर मौके से भागने लगे जिसके बाद कुछ लोगों का खदेड़ कर पकड़ लिया गया और जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए वारसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, घटना की सूचना के बाद एसपी डॉ गौरव मंगला काफी गंभीर हुए और हमलावरों के विरुद्ध रात्रि में सर्च अभियान चलाया जिला मुख्यालय से काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को वारसलीगंज थाने बुलाया गया और तब कार्रवाई शुरू की गई, दर्ज प्राथमिकी में ददरियापुर ग्रामीण रामाशीष यादव, उदय कुमार, नीतीश कुमार, निप्पू कुमार तथा नीरू यादव समेत लालटुस कुमार एवं शिवकुमार प्रसाद दोनों ग्राम पैंगरी तथा गुलेश्वर यादव की पत्नी चुन्नी देवी एवं अखिलेश यादव की पत्नी शिंकु देवी दोनों साकिन मल्लुका बीघा को नामजद तथा 30-40 अज्ञात को आरोपित किया गया है।

सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है बताते चलें कि इससे पहले भी वारिसलीगंज इलाके में बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग और पुलिस की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला किया जा चुका है इससे पहले भी मल्लुका बीघा, मुर्गियाचक, बरनावा, चंडीपुर, मंजौर, मिल्की, सुल्तानपुर आदि बालू घाट पर बालू तस्करों द्वारा छापेमारी टीम पर हमला किया गया था। ‌

Exit mobile version