Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरों की सक्रियता काफी बढ़ चुकी है, बीते 10 दिनों में 2 पशुओं की चोरी का मामला सामने आया है, ताजा मामला 3 दिन पूर्व रात की है जहां से चोरों के द्वारा खूंटे में बांधे गए भैंस की रस्सी को धारदार हथियार से काटकर भैंस को चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है, उक्त मामले को लेकर चैनपुर थाने में पशुपालक के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- पुलिस ने 1 कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
- लाभुकों के साथ धोखाधड़ी मामले में दो जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस रद्द
भैंस चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के निवासी कपिल यादव पिता जंगी सिंह के द्वारा बताया गया कि 3 दिन पूर्व 12 बजे रात के आसपास मड़ई में बांधी गई भैंस की रस्सी को धारदार हथियार से काटकर भैंस को हांक कर चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है।

जबकि उस मड़ई में इनके पिताजी एवं इनके भाई भी सोए हुए थे, मगर चोरों के द्वारा इतनी सावधानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया कि किसी को पता ना चल सका, इनके द्वारा आसपास के सभी गांव सहित पहचान के लोगों से जानकारी ली गई, मगर भैंस चोरी किसके द्वारा की गई है यह जानकारी नहीं मिल सकी है, इन्हें पूर्ण रुप से विश्वास है कि गांव के ही 8 लोगों के द्वारा इनकी भैंस को चुरा लिया गया है।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
आपको बता दें कि नगर पंचायत हाटा के ही निवासी राम कुमार सिन्हा की गर्भवती गाय भी लगभग 10 दिन पूर्व अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि के पहर दरवाजे पर से चुरा लिया गया था, जिसकी खोजबीन भी उक्त परिवार के द्वारा हर तरफ की गई मगर कुछ भी कोई सुराग ना मिल सका। हालांकि राम कुमार सिन्हा के द्वारा गाय चोरी होने की सूचना चैनपुर में दर्ज नहीं करवाई गई है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो हाटा नगर पंचायत एवं आसपास के गांव में पशुओं की चोरी बढ़ी हुई है, जिसका कारण लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर खेले जा रहे, बड़े पैमाने पर जुए की बात कहीं जा रही है, जानकारों का मानना है कि जुआरी जुए में पैसा हारने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि भैंस चोरी होने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
- केंद्रीय गृहमंत्री का बयान, 5 वर्षो में बिहार एक विकसित राज्य बन जाएगा
- 50 हजार का इनामी अपराधी अशोक मास्टर झारखंड से गिरफ्तार

