Home कुदरा पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार

पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार

पेट्रोल पंप लूट कांड के अभियुक्त के घर चिपकाया गया इश्तहार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप लूटकांड के आरोपी के विरुद्ध इश्तेहार तामिला की करवाई की गई, पुलिस ने अभियुक्त के रोहतास जिले स्थित घर जाकर इश्तेहार चिपकाया इस कार्रवाई में जांच अधिकारी कुदरा थाना के अवर निरीक्षक मोहम्मद शेरशाह एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

दरअसल अभियुक्त सुखू मुसहर अनुसार बताया जा रहा है जो रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के तेलरा गांव निवासी पुदीना मुसहर का पुत्र है, जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बसहीं गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप में कुछ माह पूर्व लूट की घटना हुई थी अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था और घटना को अंजाम दिया था,  क्षतिग्रस्त होने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे के कुछ गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई थी इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।

अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त लोगों के नाम सामने आए जिसके बाद पुलिस इस वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और मामले के चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा जारी वारंट का तामिला कराया गया, अभियुक्त के द्वारा सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version