Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बदमाशों ने पुलिस पर 10 राउंड गोली चलाई वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 8 राउंड गोली चलाई है, पुलिस का पल्ला भारी पड़ता देख चारों बदमाश नदी की ओर भागने लगे जिनका पुलिस ने पीछा किया दो बदमाशों ने तो सरेंडर कर दिया वही दो ने गंगा नदी में छलांग लगा दी, पकड़े गए बदमाश तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दक्षिणी टोला निवासी ताक र्सज्जाद उर्फ भोला मियां और मो सोहेल शामिल है, एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बजलपुरा में बांध का निर्माण कार्य हो रहा था, ओम कंस्ट्रक्शन कम्पनी निर्माण कार्य करवा रही है, स्थानीय बदमाश रंगदारी वसूलने के लिए मजदूरों के साथ मारपीट कर रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
तेघड़ा एसडीपीओ डॉ रविंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पहुंचे, तब मजदूरों ने बताया कि पल्सर बाइक से पहुंचे चार बदमाश नदी की ओर भागे हैं, पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले इसके बाद पुलिस घाट पर घेराबंदी कर बदमाशों की राह देखने लगी रात को चारों बदमाश नदी से उतरे और गांव की ओर जाने लगे तब पुलिस ने अपनी जीप की बत्ती जला दी जिसके बाद बदमाशों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जब पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश गंगा नदी घाट के भाग लगे।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की गोलीबारी में 2 बदमाश को गोली से जख्मी होने की आशंका है, फरार दोनों बदमाश जिंदा हैं या मर गए पुलिस इसके लिए गंगा नदी में तलाशी अभियान चला रही है, गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने फरार बदमाशों का नाम पुलिस को बताया है साथ ही पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि हमलोगों ने ही रंगदारी वसूलने और दहशत पैदा करने के लिए बजलपुरा बांध के पास झाड़ी में देशी जिंदा बम रखा था पुलिस 3 मार्च को झाड़ी से जिंदा बम बरामद किया था मौके पर तेघडा एसडीपीओ डाॅ रविंद्र मोहन, दरोगा वरूण कुमार आदि थे।