Home बिहार पीके ने कहा भाजपा को बिहार में नहीं मिल रहा नेता

पीके ने कहा भाजपा को बिहार में नहीं मिल रहा नेता

ns news

Bihar: जन सुराज के संयोजक पीके ने बिहार में बीजेपी की जमीनी हकीकत पर तंज कसा और कहा कि बीजेपी बिहार में आज कुछ नहीं है आज बीजेपी की ऐसी हालत है कि बीजेपी की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है जिनके बाबू जी पहले लालू के मंत्री थे फिर वो नीतीश के मंत्री हुए, उसके बाद वह मांझी के भी मंत्री हुए और आजकल उनका बेटा बीजेपी का उद्धार करने निकला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर

30 सालों में बिहार में जितने लोग एमएलए एमपी बने हैं चाहे वह जिस पर दल से बने हुए वो पूरे बिहार में कुल 1200 से 1500 परिवार के लोग यहां एमएलए एमपी बने हैं, भाजपा को भी बिहार में कोई नया आदमी नहीं मिल रहा उनको भी वही व्यक्ति मिला है जिनके बाप दादा पहले किसी और दल में थे बिहार में भाजपा नेता खोज रही है कोई नेता उनको यहां मिल जाए जिसके नाम पर बिहार चुनाव में लड़ा जा सके इसी फिराक में रहती है।

प्रधानमंत्री के चेहरे पर वोट मिलता है बस वही वोट भाजपा को मिल रहा है, बिहार में भाजपा के किसी नेता का नाम पर 5 वोट भी नहीं मिला, बिहार में जिस दल की हवा उड़ती है, सब नेता उसी में आ जाते हैं, भाजपा को बिहार में आज जो भी वोट मिले हैं वह मोदी के चेहरे पर मिले हैं हिंदुत्व के नाम पर, राम मंदिर के नाम पर, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर मिले हैं।

Exit mobile version