Home मोहनिया पांच लोगों को 14 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांच लोगों को 14 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया नगर में हेरोइन कारोबारियों पर पुलिस ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है, थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की रात नगर में हुई छापेमारी में 14 ग्राम हेरोइन के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार कारोबारियों में बड़ा बाजार निवासी मो.तस्लीम खान व सद्दाम खान, स्टूवर गंज निवासी वसीम राइन, नसीम राइन व सरफुद्दीन राइन का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

Police arrested five people with 14 grams of heroin

In Mohania Nagar of Kaimur district, the police has started tightening the heroin traders, in the raids conducted in the city on Friday night under the leadership of Police Station Lalan Kumar, five businessmen have been arrested with 14 grams of heroin, a big market among the arrested traders. The names of residents Mo. Taslim Khan and Saddam Khan, residents of Stuvar Ganj, Wasim Raine, Naseem Raine and Sarfuddin Raine are included.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर में हीरोइन कारोबारियों की सक्रियता की सूचना मिली थी, इस पर पुलिस प्रशासन गंभीर है। हेरोइन कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है, शुक्रवार की रात नगर के दुर्गा पड़ाव व बड़ा बाजार में छापेमारी कर पांच हीरोइन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

In this regard, the SHO said that there was information about the activity of heroine traders in the city, on which the police administration is serious. Intensive raids are being conducted against heroin traders, on Friday night, five heroin traders were arrested after raiding Durga Padav and Bada Bazar of the city.

जिनके पास से 14 ग्राम हेरोइन, सात हजार रूपए नकद, तीन मोबाइल बरामद किया गया है, सरफुद्दीन राइन के पास से नशे की सुई भी बरामद हुई है, पूछताछ के बाद शनिवार को सभी कारोबारियों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

From whom 14 grams of heroin, seven thousand rupees cash, three mobiles have been recovered, drug needles have also been recovered from Sarfuddin Raine, after interrogation, all the businessmen were sent to Bhabua judicial custody on Saturday.

Exit mobile version