Home नवादा पहाड़ी की चोटी पर मिली मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा अर्चना के...

पहाड़ी की चोटी पर मिली मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा अर्चना के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

गुलबी पहाड़ी पर मिली देवी दुर्गा की प्रतिमा

Bihar: नवादा जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत फर्क बुजुर्ग पंचायत के हाथों चंद गांव के गुलाबी पहाड़ी पर मां दुर्गा की प्रतिमा मिली है जिसके बाद श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए भीड़ जुट गई, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां की पूजा आराधना कर रहे हैं, जिस जगह प्रतिमा मिली है उससे 200 मीटर की दूरी पर गांव का शिव मंदिर भी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली प्रतिमा के पास मौजूद लोग

जानकारी के अनुसार चोटी पर किसी चरवाहा ने जमीन खोदने के दौरान माता की प्रतिमा को देखा प्रतिमा की ऊंचाई तकरीबन 3 फीट है, प्रतिभा के मिलते ही गांव के लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे विशेषकर महिलाएं पूजा अर्चना करने में जुट गई, सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जिस जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमा मिली है, उससे 200 मीटर की दूरी पर गांव का शिव मंदिर भी है लोग इस प्रतिमा को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी पहुंच रहे हैं।

वही मां दुर्गा की प्रतिमा मिलने की सूचना पर मौजूद काफी संख्या में महिलाओं के द्वारा बताया जाने लगा कि देवी मां की उनके ऊपर सवारी आ गई है और कई महिलाएं नीम की पत्ती लेकर झुमने लगी अचानक पूरा मंजर ही बदल गया तो कई महिलाएं नीम की हरी हरी डालियों को लेकर इधर उधर नाचने गाने लगी जबकि काफी संख्या में मौजूद लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की जाने लगी, जिस पहाड़ पर हमेशा सन्नाटा पसरा रहता था वहां लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई और लगातार बढ़ती गई कई महिलाएं वहां देवी मां के गीत गाकर पूजा पाठ करने लगी, खबर लिखे जाने तक लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही थी और लगातार मां की पूजा अर्चना की जा रही थी।

 

Exit mobile version