Home चैनपुर पति द्वारा की गई मारपीट तो विवाहिता ने थाने में पहुंचकर कि...

पति द्वारा की गई मारपीट तो विवाहिता ने थाने में पहुंचकर कि शिकायत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ के निवासी एक विवाहिता के साथ उसके पति के द्वारा मारपीट की गई तो विवाहिता ने चैनपुर थाने में आकर पति के विरुद्ध शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए विवाहिता माया देवी पति नंदू बिंद के द्वारा बताया गया 3 दिन पूर्व 2 बजे के करीब इनके पति घर आए थे, उस दौरान यह सोई हुई थी, जानकारी नहीं मिली तो घर के अन्य सदस्य पति को खाना निकाल कर दिए, इसी बात को लेकर पति द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए झगड़ा झंझट किया जाने लगा, 3 दिनों से लगातार चल रहे झगड़े के बाद आज इनके साथ मारपीट की गई, जिसे लेकर इनके द्वारा थाने में शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया महिला की शिकायत पर महिला के पति को चैनपुर थाने बुलाया गया है पूछताछ के बाद कार्रवाई होगी।

शराब के नशे में हंगामा करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंवखरा बस स्टैंड के समीप नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी अंवखरा बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति नशे में हंगामा कर रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब युवक को पकड़कर पूछताछ किया जाने लगा तो उक्त युवक ने अपना नाम तुलसी राम पिता भिखारी राम ग्राम अंवखरा का निवासी बताया जिसके मुंह से शराब की काफी तेज गंध आ रही थी जिसे चैनपुर सीएचसी लाकर मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई, युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version