Home पटना जेईई एडवांस के लिए बड़ी अपडेट अब मिलेंगे 3 अटेम्पट, आयु सीमा...

जेईई एडवांस के लिए बड़ी अपडेट अब मिलेंगे 3 अटेम्पट, आयु सीमा की गई निर्धारित

Bihar: पटना, जेईई एडवांस के लिए बड़ी अपडेट आया है, जंहा अटेम्पट की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले जंहा जेईई एडवांस का एग्जाम 2 बार दे सकते थे। वही अब इस वर्ष से 3 बार दे सकेंगे। न्यू गाइडलाइंस के अनुसार अब कोई भी उम्मीदवार लगातार 3 वर्षो में अधिकतम तीन बार एग्जाम दे सकता है। जबकि इससे पूर्व लगातार 2 वर्षो में केवल दो बार ही जेईई एडवांस का एग्जाम दिया जा सकता था। जिसे लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2025 की वेबसाइट मंगलवार को जारी कर दी गई है। अगले वर्ष परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को दी गई है। वेबसाइट www.jeeadvance.com पर जारी सूचना में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsहालांकि इस अटेंप्ट में वर्षों पुरानी मांग स्वीकार कर ली गई है। अब तक जेईई एडवांस में अवसरों की संख्या अधिकतम दो प्रयास हुआ करती थी। अब हर वर्ष दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को आइआइटी में प्रवेश के लिए एक और प्रयास करने का अवसर मिलेगा। 14 वर्षों के आंकड़ों के आधार पर हर 6 वर्ष बाद रोटेशन में पुराने आइआइटी को एडवांस आयोजन की जिम्मेदारी दी जाती है। 2018 में इसके आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर को ही मिली थी। दिल्ली, बाम्बे, खडगपुर, कानपुर, मद्रास, रूडकी व गुवाहाटी ने अब तक जेईई-एडवांस आयोजित करवाई है। जेईई मेन की रैंक के आधार पर श्रेष्ठ 2.50 लाख अभ्यर्थियों को एडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसमें 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस, 27 प्रतिशत ओबीसी-एनसीएल, 15 प्रतिशत एससी, 7.5 प्रतिशत एसटी और 40.5 प्रतिशत ओपन कैटेगिरी की सीटें होंगी।

2025 के जेईई-एडवांस में वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। 2022 या इससे पहले 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं होंगे। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में आइआइटी में जोसा काउंसिलिंग के दौरान प्रवेश ले रखा है, वे जेईई-एडवांस में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि जेईई-मेन क्वालीफाई कर एनआइटी में प्रवेश ले चुके हैं, वह जेईई-एडवांस दे सकेंगे। जेईई-एडवांस 26 मई या 2 जून, 2025 को संभावित है। इस वर्ष जेईई-एडवांस के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म एक अक्टूबर, 2000 के बाद का है। वह आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की रियायत दी गई है। इस श्रेणी के विद्यार्थी एक अक्टूबर, 1995 के बाद जन्म लिए हैं तो आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

 

 

Exit mobile version