Video of Harsh firing in Navnirman Mukhiya’s victory procession went viral, SP ordered FIR
Sabalbigha Panchayat under Sikandra block of Jamui district has once again come into the limelight, this time the viral video of Harsh firing during the victory procession of the newly elected chief is in the headlines, in this case Superintendent of Police Pramod Kumar Mandal has investigated the video going viral. The SHO of Tax Sikandra has been ordered to register a case.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार सिकंदरा प्रखंड सबलबीघा पंचायत में रविवार की रात नवनिर्वाचित मुखिया की जीत के खुशी में विजय जुलूस निकाला गया था, उक्त जुलूस में गांव के ही निवासी बिल्डर दीपक दुबे का निजी सुरक्षा गार्ड वीडियो में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है, इस दौरान दीपक दुबे और मुखिया रुक कर फायरिंग होने का इंतजार करते दिख रहे हैं, वीडियो में ताबड़तोड़ 2 फायरिंग किए जाने की पुष्टि हो रही है।
विजय जुलूस के दौरान हुई फायरिंग से कुछ देर के लिए गांव में दहशत कायम हो गया, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, दरअसल सबलबीघा पंचायत से सिकंदरा प्रखंड में सर्वाधिक 19 उम्मीदवार के द्वारा चुनाव लड़ा गया था, उक्त चुनावी महासमर में अंजनी मिश्रा उर्फ बंटी मिश्रा ने 87 मतों से बढ़त हासिल कर जीत दर्ज कराई है, मुखिया के साथ ही गांव के ही मुरारी मोहन दुबे सरपंच पद के लिए उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
नवनिर्वाचित मुखिया के जीत के जश्न में मुरारी दुबे के पुत्र दीपक दुबे मुखिया के जश्न में शरीक हो गए और दीपक की सुरक्षा गार्ड ने हर्ष फायरिंग की, इस दौरान फायरिंग के उपरांत खेला होबे का नारा भी समर्थक बुलंद करते दिख रहे हैं।