Home जमुई नक्सली के नाम पर यूनियन बैंक में पोस्टर चिपकाकर धमकी देने वाला...

नक्सली के नाम पर यूनियन बैंक में पोस्टर चिपकाकर धमकी देने वाला अपराधी गिरफ्तार

ns news

Bihar: जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक की विराजपुर शाखा नक्सली पोस्टर चिपकाकर उसे बंद रखने की धमकी देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान भी विराजपुर गांव के कैलाश यादव के रूप में की गई है पुलिस ने उसके पास से मोबाइल, एक गोली और एक जिंदा बम बरामद किए हैं कैलाश के पकड़े जाने के बाद सोमवार से बैंक खुले जाने की बात कही जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को यूनियन बैंक की विराजपुर शाखा के दीवार पर एमसीसी के नाम से एक पोस्टर चिपकाए गया था उसमें बैंक बंद रखने एवं लोन भुगतान के 30-30 हजार रुपये लेने की बात कही गई थी, उसमें पैसे वापस करने का भी जिक्र था इसे नक्सली करवाई समझकर बैंक कर्मियों द्वारा डर से बैंक बंद कर दिया गया था, कुछ दिन बाद पुलिस को चालू कराया गया लेकिन कुछ सप्ताह शरारती तत्वों ने एमसीसी के नाम से दोबारा पोस्टरबाजी की और बैंक खुलने पर बैंक कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद इस मामले को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन किया।

जांच में टीम ने मोबाइल नंबर की जांच की और कैलाश यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, कैलाश इस बैंक में बिचोलिये का कार्यकर्ता था वह ठेकेदार का भी कार्य करता था हाल के दिनों में उसका चचेरा भाई मनोज भी बैंक बिचोलिये के रूप में सक्रिय हो गया था इससे उसकी आय घाट गयी जिसे देखकर मनोज को कमजोर करने की मंशा से कैलाश ने इस घटना को अंजाम दिया। ‌

Exit mobile version