Home कुदरा देसी महूआ शराब की भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त

देसी महूआ शराब की भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका माथा चक गांव के समीप छापेमारी के दौरान पुलिस ने देसी महूआ शराब की भट्टी को ध्वस्त कर एक धंधेबाज गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार युवक की पहचान अनुज कुमार बिंद के रूप में की गई है, जो छोटका माथा चक गांव का ही निवासी बताया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

पुलिस ने घटना से 70 लीटर महुआ शराब और उसमें निर्माण होने वाले उपकरण बरामद किए हैं, इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छोटका माथा चक गांव के पास दुर्गावती नदी के तटवर्ती इलाके में गोपनीय शराब की भट्टी चलाई जा रही थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होली से पहले भट्टी को ध्वस्त कर दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

होली से पहले भट्ठी को ध्वस्त कर धंधेबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया, भट्ठी में देसी शराब बनाने के जो उपकरण बरामद किए गए हैं उनमें दो बड़े गैस सिलेंडर, कई चूल्हे व बर्तन शामिल हैं, पुलिस के द्वारा शराबबंदी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुदरा थाना के एंटी लीकर टास्क फोर्स के प्रभारी अवर निरीक्षक रामायण मिश्रा व अवर निरीक्षक मोहम्मद शेरशाह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”63″ order=”desc”]

Exit mobile version