Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्रा में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला को उसके ही देवर के द्वारा पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है, जिस कारण से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई परिजनों के द्वारा इलाज के लिए नुआंव सीएचसी ले जाया गया जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल महिला की पहचान ग्राम गर्रा के निवासी जमादार पांडे की पत्नी सीता देवी बताई गई है, मारपीट की इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर घायल महिला सीता देवी के द्वारा बताया गया कि इनके घर के छप्पर पर इनके देवर मैनेजर पांडे के द्वारा कूड़ा कचरा लगातार फेंका जाता है, जिस कारण से पूरा छप्पर कचरा से भर गया है, बारिश के दिनों में कचरा में फंसकर पानी जम जाता है और पूरा छप्पर से पानी घर में टपकना शुरू हो जाता है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
जिसे लेकर कई बार मना किया गया, गुरुवार को भी इनके देवर मैनेजर पांडे के द्वारा छप्पर पर कचरा फेंक दिया गया, जिस पर जब इनके पति के द्वारा विरोध किया गया तो इनके पति के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट किया जाने लगा जिसमें घर के अन्य सदस्य भी सम्मिलित हो गए, जिसमें बीच बचाव करने के लिए यह मौके पर पहुंची तो इनकै देवर मैनेजर पांडे के द्वारा इनके पेट में चाकू मार दिया गया दर्द से बिलबिलाते हुए जमीन पर गिर गई स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए इन्हें इलाज के लिए नुआंव ले जाएगा जहां से इन्हें रेफर किया भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना के दौरान महिला को चाकू मारने का मामला सामने आया है, इस मामले में घायल महिला के पति के द्वारा घटना को लेकर आवेदन दिया गया है मामले की जांच करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- मोहनिया में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराया सीएनजी ऑटो, चालक की मौत, महिला सहित तीन घायल
- मुठानी स्टेशन पर 47 मीटर रेलवे केबल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, आरपीएफ भभुआ व सीआईबी डीडीयू की संयुक्त कार्रवाई

