Homeचैनपुरदुष्कर्म व दुष्कर्म की अश्लील वीडियो वायरल मामले मे आरोपी के घर...

दुष्कर्म व दुष्कर्म की अश्लील वीडियो वायरल मामले मे आरोपी के घर नोटिस चस्पा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में गुरुवार की दोपहर दुष्कर्म और दुष्कर्म के अश्लील वीडियो वायरल मामले में फरार चल रहे एक दुष्कर्म आरोपी के घर पुलिस के द्वारा डुगडुगी बजवाते हुए न्यायालय द्वारा जारी नोटिस लोगों के बीच पढ़कर सुनाते हुए आरोपित के घर पर चस्पा किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आपको बताते चलें की अक्टूबर 2022 की तिथि को ग्राम करजी के रहने वाला चंदन पाल पिता वासुदेव पाल के द्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा जो की चैनपुर में स्थित कंप्यूटर कोचिंग में क्लास करने जा रहे थी, उसे चैनपुर तक बाइक से छोड़ देने का झांसा देते हुए किसी अन्य जगह ले जाकर, निर्वस्त्र करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया एवं नग्न अवस्था में ही दुष्कर्म की एक वीडियो बना ली गई थी, जिसके बाद आरोपी चंदन पाल के द्वारा 1 साल तक लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए, ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया जाता रहा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”60″ order=”desc”]

इसी बीच लड़की की शादी ठीक हो गई, वहीं दूसरी तरफ लड़का लड़की से लगातार मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दावा बनाता रहा, जब लड़की ने इन्कार कर दिया तो आरोपी चंदन कुमार के द्वारा उक्त दुष्कर्म की वीडियो लड़की के ससुराल वालों सहित अन्य लोगों के बीच मोबाइल के माध्यम से भेज दिया गया, वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया, पूरा मामला सामने आने के बाद छात्रा के परिजनों के द्वारा कैमूर एसपी के पास गुहार लगाई गई थी और एसपी के निर्देश पर चैनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज हुई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”65″ order=”desc”]

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में चैनपुर थाने में कांड संख्या 314/23 दर्ज हुआ था, जिसके बाद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी मगर आरोपी लगातार फरार चल रहा है, जिनके घर गुरुवार को न्यायालय द्वारा जारी नोटिस स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पढ़ कर सुनते हुए आरोपी के घर पर चस्पा किया गया है, निर्धारित समय अवधि तक अगर वह न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments