BIHAR: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में शनिवार की सुबह दुकान लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, उस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गए हैं, घायलों का चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायलों में एक पक्ष से गोविंद सेठ की 48 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी एवं उनका 18 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार का नाम शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से ईश्वर सेठ की पत्नी एवं उनके पुत्र सत्यम कुमार के घायल होने की बात बताई जा रही है।
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
मारपीट से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ईश्वर सेठ एवं गोविंद सेठ दोनों आपस में भाई हैं, सभी की दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं, और सभी का बर्तन एवं गहनों का ही दुकान है, शनिवार दुकान लगाने के दौरान दुकान के बाहर सजाने के लिए रखे गए बर्तन दूसरे दुकान की तरफ थोड़े से बढ़ गए थे।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ, बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि महिलाओं के साथ-साथ घर के बच्चे झगड़े में उलझ गए जिसके बाद बड़ों में भी विवाद शुरू हो गया, उस दौरान बच्चे एवं महिलाएं आपस में भिड़ गई, और मारपीट होने लगी जिसमें दोनों तरफ से दो दो लोग घायल हो गए।
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर
- नगद रुपए और हेरोईन के साथ कारोबारी गिरफ्तार
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि हाटा नगर पंचायत के हाटा बाजार में मारपीट की जानकारी है, सभी लोग थाना पहुंचे थे, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।