Home सीतामढ़ी डकैतों से डरकर भागने वाले थानेदार और गश्ती टीम सस्पेंड

डकैतों से डरकर भागने वाले थानेदार और गश्ती टीम सस्पेंड

एसपी हर किशोर राय

Bihar: सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैतों के डर से भागने वाले थानेदार समेत गश्ती टीम को सस्पेंड कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने गयी थी लेकिन जब डकैतों ने पुलिस की जीप पर बमबारी करना शुरू कर दिया तो पुलिस से डर के मारे वहां से भाग निकली, जिसके बाद एसपी हर किशोर राय ने मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर थानेदार और महिला कांस्टेबल सहित पूरे गश्ती टीम के पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मामले में निलंबित थानेदार प्रवीण कुमार समेत गश्ती टीम में शामिल पदाधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार, महिला सिपाही रीता कुमारी, रजनी कुमारी और रंगोली कुमारी को निलंबित किया गया है, बताया जा रहा है कि यह वारदात कन्हौली थाना से 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई थी, पुलिस ने उचित प्रयास किया होता तो डकैत पकड़े जाते लेकिन पुलिस ने उनका सामना नहीं किया और वहां से भाग निकली।‌

दरसअल 30 सितंबर की रात कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में हथियारबंद डकैतों ने रिटायर्ड शिक्षक रामस्वरूप मंडल के घर पर लूटपाट के उद्देश्य से धावा बोल दिया इस तरह गश्ती लगा रही कन्हौली पुलिस की टीम वहां पहुंची जिसे देखकर डकैतों ने बम विस्फोट शुरू कर दिया, उस स्थिति में लापरवाही दिखाते हुए डकैतों का सामना नहीं किया और डर कर वहां से फरार हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी मामले की जांच की गई और सत्य पाए जाने पर थानेदार समेत पांच को सस्पेंड कर दिया गया है।

Exit mobile version