Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार जिले के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 25 साल की युवती बीते 18 नवंबर को अपनी जेठानी और ननद के साथ साथ बघोई से ट्रेन पर सवार होकर रफीगंज मार्केट गई थी, मार्केट से लौटते समय उसकी ननद रफीगंज स्टेशन पर ही छूट गई थी, तब वह अपनी जेठानी के साथ जाखिम स्टेशन पर उतर गई, युवती स्टेशन पर उतरकर जेठानी को छोड़कर कहा की ननंद को लाने जा रही है इसके बाद धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से वह रफीगंज जा रही थी।
- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
ट्रेन में कुछ मनचले भी सवार थे ऐसे में युवती को अकेला पाकर जाखिम और देव रोड स्टेशन के बीच ट्रेन की चेन को खींचकर उन लोगों ने रोक दिया जिसके बाद युवती को उतार कर जबरदस्ती अपने साथ ले गए और रेप की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है की 25 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई है, जिसके बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका जीविका मित्र के पद पर काम करती थी।
- 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस
- कुर्की जब्ती को गई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वही घर नहीं लौटने से परिजनों को काफी चिंता हुई, जिसके बाद परिजनों ने महिला के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को दी, इसी बीच शुक्रवार की शाम रफीगंज थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया, रात होने की वजह से मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कर जा सका हालांकि शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करने पहुंची, पुलिस को भारी संख्या में ग्रामीणों और परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।