Homeऔरंगाबादट्रेन को रुकवाकर बदमाशों ने युवती को जबरदस्ती उतारा, किया दुष्कर्म, बाद...

ट्रेन को रुकवाकर बदमाशों ने युवती को जबरदस्ती उतारा, किया दुष्कर्म, बाद में हत्या कर शव को झाड़ी फेंका

Bihar: औरंगाबाद जिले में एक गांव की युवती की हत्या का शव फेंके जाने का मामला सामने आया है, शव को शुक्रवार की शाम बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल गेट पर शव रख कर हत्यारों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर प्रदर्शन किया, घटना की सूचना पर डीएसपी फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में रहते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार जिले के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 25 साल की युवती बीते 18 नवंबर को अपनी जेठानी और ननद के साथ साथ बघोई से ट्रेन पर सवार होकर रफीगंज मार्केट गई थी, मार्केट से लौटते समय उसकी ननद रफीगंज स्टेशन पर ही छूट गई थी, तब वह अपनी जेठानी के साथ जाखिम स्टेशन पर उतर गई, युवती स्टेशन पर उतरकर जेठानी को छोड़कर कहा की ननंद को लाने जा रही है इसके बाद धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से वह रफीगंज जा रही थी।

ट्रेन में कुछ मनचले भी सवार थे ऐसे में युवती को अकेला पाकर जाखिम और देव रोड स्टेशन के बीच ट्रेन की चेन को खींचकर उन लोगों ने रोक दिया जिसके बाद युवती को उतार कर जबरदस्ती अपने साथ ले गए और रेप की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है की 25 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई है, जिसके बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका जीविका मित्र के पद पर काम करती थी।

वही घर नहीं लौटने से परिजनों को काफी चिंता हुई, जिसके बाद परिजनों ने महिला के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को दी, इसी बीच शुक्रवार की शाम रफीगंज थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया, रात होने की वजह से मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कर जा सका हालांकि शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करने पहुंची, पुलिस को भारी संख्या में ग्रामीणों और परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments