Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार मुनीलाल को मोबाइल पर फोन कर बुलाया गया था, घर पर रंगाई का काम खत्म कर हाथ पैर धो कर वह खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी फोन आया और वह पैदल ही घर से निकल गए, जहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से गोली मार दी।
- अखबार व सब्जी बेच पत्नी को बनाया शिक्षिका, पत्नी प्रेमी संग फरार
- वरीय अधिकारी को गुमराह करने के आरोप में एसएसटी थाना के थानेदार समेत महिला सिपाही निलंबित
घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके गोतिया कि मनीषा देवी से बीते 3 सालों का झगड़ा चल रहा था, मनीषा के पति की मौत फाइलेरिया से हुई थी लेकिन मनीषा को शक था कि उसके पति को जादू टोना के जरिए मार दिया गया है, मनीषा ने सरस्वती पूजा को धमकी दी थी जिस तरह उसका सुहाग उजड़ गया है वह उसके सुहाग को भी उजाड़ देगी।
- युवक को काम दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथियों ने जमकर पीटा, मौत
- मुजफ्फरपुर कोर्ट में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ परिवाद दायर
पुलिस ने घटना को लेकर मृतक के भाई से भी पूछताछ की है, पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी व भाई की तरफ से दिए गए बयान के आधार पर छापेमारी की जा रही है, पुलिस किसी इलियास नामक जयराम पेशेवर का भी पता लगा रही है जिसकी आवाजाही मृतक के घर के इर्द-गिर्द हुआ करती थी।
- भड़काऊ भाषण को लेकर उत्तम पटेल सहित दो लोगों पर FIR
- जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 17 गिरफ्तार पिस्टल कारतूस व मैगजीन बरामद
घटना को लेकर देर रात तक पुरैनी में पुलिस छापेमारी करते रही, इस दौरान एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस डाइंग मास्टर मुनीलाल के महाजन मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है, वह घटना के पूर्व देर शाम मुनीलाल के यहां मौजूद था।