Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अली अशरफ फातमी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी मंच पर मौजूद थे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि जिस दौर से देश गुजर रहा है, उस परिस्थिति में कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है इससे पूरे देश में सकारात्मक मैसेज जाएगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
बीजेपी नेता बजरंग बली पर भरोसा करते हैं ऐसे नेताओं पर लोग अब भरोसा नहीं करेंगे, ललन सिंह ने कहा कि हम कर्नाटक की जनता का अभिनंदन करते हैं कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी से हट कर बजरंग बली पर भरोसा करती है धर्म का इस्तेमाल राजनीति में नहीं करनी चाहिए बीजेपी के लोग वही करते हैं बीजेपी पर आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]