Home कुदरा चैनपुर के मैकेनिक की सड़क दुर्घटना में कुदरा में हुई मौत, दो...

चैनपुर के मैकेनिक की सड़क दुर्घटना में कुदरा में हुई मौत, दो घायल

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर रविवार की रात एक सफारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य जख्मी हो गए हैं, मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चौधरी के पुत्र वीरेंद्र चौधरी रूप में की गई है जो एक मोटर मैकेनिक बताए जा रहे हैं। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी अनवर अहमद और जगरिया गांव निवासी रविंद्र तिवारी के भतीजे अंकित पांडे शामिल है, अंकित मूल रूप से भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा गांव के रहने वाले हैं, यह तीनों लोग सफारी गाड़ी में सवार होकर रोहतास जिला के ताराचंडी के पास बिगड़े हुए ट्रक को बनाने के लिए जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में कुदरा में सड़क दुर्घटना हो गई। ‌

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 1:15 बजे अनामिका होटल के पास दुर्घटना हुई, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो अन्य के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ‌

वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अंकित पांडेय को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि सफारी गाड़ी बिलकुल पिचक गई, पहले उसे पीछे से किसी ट्रक ने टक्कर मारा, जिसके चलते असंतुलित होकर वह अपने आगे जा रही बस से जा टकराई, घटना में मृत व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Exit mobile version