Homeचैनपुरचुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में पिता-पुत्र घायल,आटा मिल में लगाई आग

चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में पिता-पुत्र घायल,आटा मिल में लगाई आग

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव 2021 संपन्न होने के उपरांत चुनाव के दौरान उत्पन्न हुए रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है, उक्त ग्राम नौघरा का है, जहां वार्ड सदस्य के पद पर खड़े एक युवक को एवं उनके पुत्र के साथ गांव के ही लोगों के द्वारा बुधवार की दोपहर मारपीट की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल पिता-पुत्र मिल में लगे आग को दिखाते हुए
घायल पिता-पुत्र मिल में लगे आग को दिखाते हुए

इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम नौधरा के निवासी स्वर्गीय सनउवर खान के पुत्र एजाज खान के द्वारा बताया गया कि रविवार को गांव के ही इबरार खान पिता सहाबू खान, औरंगजेब खान व तबरेज खान एवं जावेद खान तिनों के पिता इबरार खान सभी ग्राम नौघरा के निवासी के द्वारा जब यह मोटरसाइकिल से आ रहे थे तो रुकवाकर चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की जाने लगी, मारपीट के दौरान किसी तरह जान बचाकर यह अपने घर की तरफ भागे और अपने आटा चक्की मिल में घुस गए।

जहां उक्त लोग भी पीछे से मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए पहुंचे और मिल में घुसकर मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने के लिए इनका पुत्र सहबाज खान आया तो उसे भी मारपीट के जख्मी कर दिया, मनरेगा के तहत लगाए गए पौधे को भी उखाड़ दिया, साथ ही मनरेगा के पौधों की देखभाल के लिए रखी गई औरत के साथ भी लोगों के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा, इतना से भी उन लोगों का मन नहीं भरा तो इनके आटा चक्की में रखे गए मुर्गियों के चारा पर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर छिटते हुए आग लगा दी गई।

जिससे आटा चक्की मिल में रखे गए सभी मुर्गियों के चारा जलकर राख हो गए, आगे जानकारी देते हुए एजाज खान के द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान यह वार्ड सदस्य पद से प्रत्याशी थे, मात्र 17 वोटों से यह चुनाव हारे हैं, चुनाव के दौरान इबरार खान के द्वारा चुनाव से नाम वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, यह नहीं माने तो देख लेने की धमकी दी गई थी, उसी को लेकर लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है, वही मारपीट की घटना के बाद इनके द्वारा थाने में सूचना देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अपना इलाज करवाया जा रहा है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना की सूचना है मगर मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने के उपरांत जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments