Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम नौधरा के निवासी स्वर्गीय सनउवर खान के पुत्र एजाज खान के द्वारा बताया गया कि रविवार को गांव के ही इबरार खान पिता सहाबू खान, औरंगजेब खान व तबरेज खान एवं जावेद खान तिनों के पिता इबरार खान सभी ग्राम नौघरा के निवासी के द्वारा जब यह मोटरसाइकिल से आ रहे थे तो रुकवाकर चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की जाने लगी, मारपीट के दौरान किसी तरह जान बचाकर यह अपने घर की तरफ भागे और अपने आटा चक्की मिल में घुस गए।
- दिल्ली धमाके में समस्तीपुर के युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पिता ने पहले बच्चों को पिलाया फिर स्वयं पिया, तीनों की मौत
जहां उक्त लोग भी पीछे से मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए पहुंचे और मिल में घुसकर मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने के लिए इनका पुत्र सहबाज खान आया तो उसे भी मारपीट के जख्मी कर दिया, मनरेगा के तहत लगाए गए पौधे को भी उखाड़ दिया, साथ ही मनरेगा के पौधों की देखभाल के लिए रखी गई औरत के साथ भी लोगों के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा, इतना से भी उन लोगों का मन नहीं भरा तो इनके आटा चक्की में रखे गए मुर्गियों के चारा पर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर छिटते हुए आग लगा दी गई।

जिससे आटा चक्की मिल में रखे गए सभी मुर्गियों के चारा जलकर राख हो गए, आगे जानकारी देते हुए एजाज खान के द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान यह वार्ड सदस्य पद से प्रत्याशी थे, मात्र 17 वोटों से यह चुनाव हारे हैं, चुनाव के दौरान इबरार खान के द्वारा चुनाव से नाम वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, यह नहीं माने तो देख लेने की धमकी दी गई थी, उसी को लेकर लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है, वही मारपीट की घटना के बाद इनके द्वारा थाने में सूचना देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अपना इलाज करवाया जा रहा है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना की सूचना है मगर मामले को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने के उपरांत जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए

