Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में बिते बुधवार की रात घर में अकेली खाना बना रही एक युवती के साथ मोहल्ले के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर पीड़ित युवती के मां के द्वारा मोहनिया थाने में आवेदन देते हुए आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में पीड़ित युवती के मां के द्वारा बताया गया है इनके पति किसी अन्य कार्य से घर से बाहर गए हुए थे बाकी घर के अन्य सदस्य छत पर सोए थे उस दौरान इनकी पुत्री घर में अकेली खाना बना रहे थी, अत्यधिक गर्मी के कारण बाहर का दरवाजा हवा आने ने के लिए खुला हुआ छोड़ा गया था।
उसी का लाभ उठाकर पड़ोस के रहने वाले युवक के द्वारा घर में घुसकर इनके पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया जाने लगा जब लड़की के द्वारा शोर मचाए जाने लगा तो युवक मौके पर से भाग निकला, जबरदस्ती करने के कारण इनकी पुत्री के सिर में एवं शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोट आई है, जिसके बाद महिला के द्वारा पीड़ित युवती को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में लाकर भर्ती कराया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान के द्वारा बताया गया पीड़ित युवती की मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाने को भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।