Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]
चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बख्तियार खान का मकबरा, उस्मान कोटी, मदुरना पहाड़ी, मदुरना की हनुमान घाटी, जगदंबा डैम, करकटगढ़ जलप्रपात आदि स्थलों पर पिकनिक मनाने को पहुंचे सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई, हालांकि सुबह से ही घना कोहरा और अत्यधिक ठंड रही, पूरा दिन भगवान सूर्य के एक झलक देखने को लोग तरस गए, बावजूद नए वर्ष के मौके पर सैलानियों के उत्साह में कमी नहीं आई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”76″ order=”desc”]
जगह-जगह लोग पिकनिक मनाते हुए नजर आए वहीं हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में भी दर्शन पूजन को काफी दर्शनार्थी पहुंचे, मगर मंदिर के पुजारी के द्वारा बताया गया प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी कम संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे श्रद्धालु में ज्यादातर आसपास के ही थे, जबकि प्रत्येक वर्ष यूपी-बिहार एमपी झारखंड बंगाल आदि के श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन करते हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]
वही विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेने पर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया हरसू ब्रह्म धाम, करकटगढ़ जलप्रपात, कल्याणीपुर चेकपोस्ट, जगदहंबा डैम आदि स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती रही शांतिपूर्ण तरीके से, नववर्ष के मौके पर लोगों के द्वारा लुफ्त उठाया गया है, कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]