Homeचैनपुरगला रेता हुआ शव नदी से बरामद जांच में जुटी पुलिस

गला रेता हुआ शव नदी से बरामद जांच में जुटी पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयरामपुर के एक व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया गया है, मृत व्यक्ति की पहचान रामविलास राजभर के 46 वर्षीय पुत्र समर राजभर के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नदी में तैरता हुआ शव देखा गया जिसके बाद इसकी सूचना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई, जब घर वालों को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान हुई, इसके बाद इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई।

जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती

Bihar: जहानाबाद जिले के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वही कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर परिषद के अध्यक्ष रूपा देवी के पति पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउसी दौरान नगर परिषद अध्यक्ष के पति अशोक पासवान कार्यालय में पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे इसके बाद हम अपने कार्यालय से निकलकर गाड़ी से अपने डेरा जाने लगे तभी बाहर 20 लोग खड़े थे। जिसके बाद अध्यक्ष रूपा देवी के पति ने आकर मुझे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे और मेरा गला भी दबाया। जिसके कारण मेरे शरीर पर कई जगह गंभीर चोट भी लगे हैं। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा मुझे छुड़ाया गया। उन्होंने कहा की इसके पूर्व भी इनके द्वारा गाली-गलौज किया गया था ,जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया था।

दरसल नगर परिषद अध्यक्ष के पति द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उनकी मनमानी नहीं चली तो कार्यपालक पदाधिकारी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई है इससे नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों में भय का माहौल कायम हो गया है। सभी कर्मचारी इस घटना से डरे सहमे हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और जो लोग भी इस मामले दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्यवाई किया जायेगा।

 

 

 

जानकारी देते हुए परिजनों के द्वारा बताया गया 8 अक्टूबर की शाम समर राजभर खेत की तरफ घूमने के लिए गए थे जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे घर के परिजनों के द्वारा खोज बिन जा रही थी शुक्रवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली की नदी में एक शव पड़ा है जब मौके पर परिजन पहुंचे तो समर राजभर के रूप में शव की पहचान हुई अज्ञात लोगों के द्वारा निर्ममता से गला रेतकर हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।

दशहरा पर झंडा जुलूस में हाथी बिदका एक युवक को कुचला, मौत

Bihar: सारण जिले के एकमा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार को विजयादशमी के दिन झंडा जुलूस में आगे-आगे चल रहा हाथी अचानक बिदक गया। जिसके कारण चारों -ओर अफरा-तफरी का माहौल उत्प्पन हो गया एवं सड़क पर आवागमन ठप हो गया। वही बिदका हाथी ने ई रिक्शा एवं दो कार को पटक -पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान भगदड़ में एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार भी चोटिल हो गया। उनके हाथ में चोट लगा है। वही हाथी पर सवार महावत के प्रयास के बाद किसी तरह हाथी को काबू में कर खाली मैदान की ओर ले जाया गया। जहां से महावत एवं हाथी पर सवार दो बच्चों को लेकर हाथी हरपुर चंवर में फरार हो गया। पुलिस चंवर में हाथी को खोज रही है। इसकी सूचना पुलिस के द्वारा वन विभाग को दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी के अनुसार विजयदशमी के दिन एकमा भूईली गांव से झंडा जुलुस निकाला था। झंडा जुलूस एकमा थाने के सामने पहुंचा तो अचानक हाथी सनक कर लोगों को दौड़ाने लगा। इस दौरान भगदड़ मच गई। वहां खड़ा ई-रिक्शा को हाथी ने पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद एक खड़ी कार को उठा-उठा पलट कर तोड़ दिया। हाथी के विदक जाने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ पहुंचे। इस भगदड़ में थानाध्यक्ष भी चोटिल हो गए।महावत ने हाथी को हरपुर की ले गये थे। झंडा जुलूस भुईली गांव से हाथी, घोड़े, ऊंट एवं बैंडबाजे के साथ निकला था। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। जुलूस में 5 हाथी और 5 घोड़े ऊंट आगे-आगे चल रहे थे।

जुलूस अभी कुछ दूर ही निकला था कि हाथी विदक गया। इसके बाद वह सड़क पर इधर उधर भागने लगा। यह देखते ही जुलूस में भगदड़ मच गई, लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। अगल-बगल के ग्रामीणों ने दहशत में आकर अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर छतों पर चढ़ गए। हाथी पर महावत के साथ दो लोग भी सवार थे। महावत हरपुर के तरफ नहर पर गया वहां एक भूईली गांव का भैंस चरवाहा लुभावन यादव को गर्दन मरोड़ कर फेंक दिया। जिनकी छपरा ले जाने के दौरान मौत हो गयी महावत सहित दो बालक उसी हाथी पर बैठे हैं। जिनकी खोज पुलिस कर रही है। बिदका हाथी उन्हें लेकर फरार हो गया है।

 

 

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया नदी से बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया था जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जमानत पर जेल से छूटकर आए पति ने पत्नी को राड से पीटकर मार डाला

Bihar:  भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामशहर के छितनी के टोला गांव में शुक्रवार की देर रात जेल से जमानत पर छूटकर आए नशेड़ी पति के द्वारा अपनी पत्नी की लोहे के राड और लाठी -डंडे से पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतका कविता देवी बड़हरा थाना क्षेत्र छितनी टोला निवासी भोला लाल की पत्नी थी जो महिला समूह में काम करती थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पत्नी द्वारा जेल पर जाकर मुलाकात नहीं किए जाने का बताया जा रहा है। इधर ,बड़हरा थाना क्षेत्र के गुलाब छपरा गांव निवासी मृतका के पिता बलिराम लाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री कविता की शादी वर्ष 2013 में राम शहर छितनी के बाग गांव निवासी भोला लाल से की थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक पत्नी
मृतक पत्नी

भोला लाल पहले कपड़े का फेरी करता था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे नशे की लत लग गई। जिसके कारण उसने फेरी करना छोड़ दिया। जिसके बाद उनकी बेटी महिला समूह में काम कर अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण और घर का खर्च चलाती थी,  6 माह पूर्व उसने भोला लाल के जिद करने पर उसे सेकंड हैंड आटो खरीद कर दिया था लेकिन उसने वह भी नहीं चलाया। वही बीते 10 सितंबर को उसके नशेड़ी पति भोला लाल ने उसके शरीर को दांत से कई जगह काट दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इस मामले में पति को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 11 सितंबर को पत्नी के साथ मारपीट के मामले में उसे जेल भेज दिया था। उसी समय से उनकी बेटी मायके में ही रह रही थी। इस बीच 10 अक्टूबर को आरोपित पति जेल से बाहर आया और अपनी पत्नी कविता देवी से यह बोलकर लड़ने लगा कि जेल में मुझसे मिलने क्यों नहीं आई।

जिसके बाद वह बहला-फुसला कर वापस ससुराल ले गया। जंहा ले जाने के बाद लाठी-डंडे एवं लोहे के राड से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर स्वजन तत्काल वहां पहुंच गए। स्वजन इसकी सूचना स्थानीय थाना को मृत महिला के 6 वर्षीय पुत्र आयुष ने बताया की मम्मी पापा से मिलने जेल पर नहीं जाती थी, इसलिए बाहर आकर पापा ने लोहे के रॉड और डंडा से पीटकर मम्मी को मार डाले। आयुष के सामने ही पिता ने उसकी मम्मी की हत्या कर दी।  मृतका के पिता बलिराम लाल ने उसके पति भोला लाल पर नशा करने के लिए पैसे की मांग करने व जेल में मिलने नहीं जाने के कारण अपनी बेटी की लाठी-डंडे एवं लोहे के राड से पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां दौलत देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments