Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न कांडों में केस डायरी जमा न करना पुलिस पदाधिकारियों को भारी पड़ गया, कोर्ट द्वारा इन पदाधिकारियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए इनके 1 दिन के दैनिक वेतन पर रोक लगा दी है, कोर्ट द्वारा बार-बार विभिन्न कांडों में केस डायरी समर्पित करने को कहा जा रहा था, लेकिन यह वैसे 56 पुलिस पदाधिकारी है, जो अपने पास अवैध शराब सहित विभिन्न कांडों की केस डायरी लिखने में कोताही बरत रहे थे और माननीय न्यायालय के समक्ष केस डायरी समर्पित करने में भी कोताही बरत रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- कुदरा स्टेशन से आरपीएफ ने लापता बच्चे को किया बरामद
- मोहनियां व्यवहार न्यायालय में दहेज उत्पीड़न मामले में पति,सास व ससुर को 3 साल की सजा
जिसके बाद माननीय न्यायालय द्वारा जिले के पुलिस कप्तान को इन सभी पुलिस पदाधिकारियों का डिटेल भेजते हुए यह निर्देश दिया गया है, कि इन सभी पुलिस पदाधिकारियों के 1 दिन के दैनिक वेतन निकासी पर रोक रहेगी, जब तक न्यायालय में सभी पदाअधिकारी अपनी-अपनी केस डायरी को समर्पित नहीं कर देते।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
अब देखना यह है, कि कोर्ट द्वारा एक्शन के बाद मुजफ्फरपुर के 56 पुलिस पदाधिकारी कितनी जल्दी अपनी केस डायरी माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हैं, वहीं कोर्ट के एक्शन के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है, ऐसे में यह देखने लायक होगा कि एक्शन के बाद स्थित पुलिस पदाधिकारियों के आदत में सुधार आता है या फिर वह अपनी पुरानी आदतों को नहीं छोड़ेंगे।
- पानी बहाने के विवाद को लेकर भाई ने भाई के सीने में तलवार घोंप मार डाला
- डीजे की आवाज व सिस्टम के लापरवाही से गई एक किशोरी की जान
जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय द्वारा बार-बार कई कांडों से संबंधित केस डायरी मांगी जा रही थी, दरअसल न्यायालय में कई ऐसे कांड है, जिसमें केस डायरी के कारण या तो आरोपी को जमानत मिल जाती है या फिर जेल में दिन काटने पड़ते हैं लेकिन बार-बार इस तरह के कई मामले सामने आए थे, जिसमें न्यायालय द्वारा लगातार आगाह किया जा रहा था और केस डायरी की मांग की जा रही थी।
- बायसी में धर्मांतरण कराने वाले बड़े रैकेट का किया गया खुलासा, एक गिरफ्तार
- जादू टोना को ले की गई 5 लोगों की निर्मम हत्या का जानिए पूरी कहानी
न्यायालय द्वारा बार-बार की जा रही केस डायरी की मांग के बाद शिथिल पुलिस पदाधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे, ऐसे में इस एक्शन के बाद न्यायिक हिरासत में बंद लोगों के परिवार में एक उम्मीद की किरण जगी है।