Bihar: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में सोमवार की रात मोमबत्ती की लौ से एक व्यक्ति का घर जल गया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान भिखारी राम के रूप में हुई है जो पूर्व की जहानाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 10 के निवासी है, घर में लगी आग से उक्त व्यक्ति की 13 साल की एक पुत्री भी जलकर घायल हो गई। यह घटना रात के करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है जो कुदरा के रामलीला मैदान के पास बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित बस्ती में घटी बताई जाती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- प्रियांशु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार
- 18 वर्षीय युवक का फरसा से गर्दन काट हत्या, आरोपित गिरफ्तार

घायल बच्ची को स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है, आग लगने के कारण घर में रखे ओढ़ने, बिछाने और पहनने के सारे कपड़े व अन्य सामान जल गए हैं। घर की दीवारें और खपरैल की छत भी आग में जल गई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
- 2 वर्ष साथ में रह शादी का झांसा देकर युवक फरार, युवती ने घर पहुंच जमकर किया हंगामा
- केस दर्ज कराने गए युवक के साथ पुलिस किया मारपीट
मुआवजे की मांग करने वालों में पूर्व बीडीसी सदस्य पियन पासवान, अजय राम व अन्य लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि संबंधित घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इसके चलते घर में रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई गई थी, मोमबत्ती की लौ से रेसगनी पर झूल रहे कपड़े में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई, पड़ोस के लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर उसके पानी से आग को बुझाया, मगर तब तक सब कुछ जल चुका था।