Home कुदरा कुदरा में ट्रक से 6000 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कुदरा में ट्रक से 6000 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमुर कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक ट्रक शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ट्रक में लदी शराब की मात्रा करीब 6000 लीटर बताई जा रही है, गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है हालांकि ट्रक को झारखंड की तरफ से लाया जा रहा था वही जो शराब बरामद की गई है उस पर चंडीगढ़ में निर्मित होने की बात अंकित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के तारुण थाना के फखरपुर गांव के धनजी राय के पुत्र मनजीत कुमार व अरविंद कुमार तथा उसी गांव के राजमेर यादव का पुत्र ज्ञान प्रकाश यादव बताए गए हैं, थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 5967 लीटर 360 मिलीलीटर है शराब के विभिन्न ब्रांड है हालांकि उसे देखने से प्रतीत हो रहा है कि नामचीन ब्रांडो की नकल कर बनाई गई शराब है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे की दक्षिणी लेन से होकर ट्रक में शराब जा रही है जिसके बाद हाइवे पर वाहन जाँच शुरू कर दिया गया इसी दौरान कुदरा थाना से कुछ दूर पूरब नेशनल हाईवे के दक्षिणी लेन पर शराब ले जा रहे ट्रक को धंधेबाजों के साथ पकड़ लिया गया, ‌इस मामले में तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस उन्हें जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

Exit mobile version