Home कुदरा कुदरा जीटी रोड पर वाहन की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल...

कुदरा जीटी रोड पर वाहन की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के युवक की मौत

दुर्घटना

Bihar: कैमुर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन से कुचलकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई मृतक का नाम सलीम खान बताया जाता है जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा के माली पनगड़ा घुसरी के कलाम खान का पुत्र बताया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के अनुसार युवक वर्तमान में कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव में रहा करता था और स्त्री का वेश बनाकर नाच गाकर और वाहन चालकों से पैसे मांग कर गुजारा करता था अंदेशा जताया जा रहा है कि वह वाहन चालको से पैसे मांग रहा होगा इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप हाईवे के दक्षिण डायवर्शन पर घटी है घटना के बाद शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोल ऑफिसर कामेश्वर राम के नेतृत्व हाईवे पेट्रोलिंग टीम पहुंची।

मृतक के शव को प्लास्टिक कवर में लपेटकर हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने पुलिस स्टेशन पहुंचाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, वही थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर संबंधित लोगों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Exit mobile version