Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- जमुई के लाल ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण जित बिहार का नाम किया रौशन
- लूट की 550.49 ग्राम सोना के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के चर्चित आभूषण लूटकांड से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार शहर के स्थानीय वार्ड नंबर 28 इस्माइल शाहिद तकिया मुहल्ला निवासी मोहम्मद झुन्ना की पत्नी फूलजहां खातून ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है जिसमें तीन लड़की और दो लड़के शामिल हैं, महिला दूसरी बार माँ बनी है, वही डॉक्टरों के अनुसार पाँचों बच्चे स्वस्थ हैं और अस्पताल में निगरानी में है, डॉक्टरों के अनुसार एक बेटी का वजन 1.1 किलोग्राम है और बाकी बच्चों का भी वजन 1-1 किलोग्राम है।
सभी बच्चों को आईसीयू वार्ड में रखा गया है, फिलहाल डॉक्टर बच्चों पर पुरी सतकर्ता से अपनी नजर बनाए हुए हैं, इस संबंध में सिवान सदर अस्पताल की प्रभारी उपधिक्षक रीता सिन्हा ने बताया की पाँचों बच्चों का जन्म सिजेरियन तरीके से हुआ है, फिलहाल स्वस्थ है लेकिन उन्हें निगरानी में रखना आवश्यक है।
- बिसरख: रावण की जन्मस्थली- दोहरी मान्यताओं का गवाह गाँव, रावण का पारिवारिक वंश: कुबेर से लेकर शूर्पणखा तक
- प्रकृति का है वरदान जटामांसी असाध्य रोग भी हो जाते हैं दूर इसीलिए इसे कहते हैं “तपस्विनी”
इससे पूर्व भी फुलजहां खातून की एक 5 साल की बेटी है, फूलजहां खातून के पति पहले विदेश में काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद वह सिवान में आकर ही मजदूरी करने लगे, बच्चों के जन्म के बाद से ही रिश्तेदार भी फूलजहां खातून और उनके बच्चों को हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, पुरे जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
- पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर