Bihar: बिहार में 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव के दसवें चरण का मतदान होना है, पंचायत चुनाव के साथ ही चुनावी दुश्मनी की भी घटनाएं देखने को मिल रही है, कहीं कोई किसी को फंसा रहा है, तो कोई अपने आप को बचा रहा है, इसी बीच सहरसा जिला के सोनबरसा से एक मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- डीआईयू के टीम ने छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
- सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा एक परीक्षार्थी समेत 3 गिरफ्तार
सोनबरसा बीडीओ ओमप्रकाश ने आरजेडी नेता रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार जो सोनबरसा से मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं, उन पर और अन्य 10 लोगों पर पॉकेट से पैसा छीनने और मारपीट का आरोप लगाया है। वही इन आरोपों को आरजेडी नेता रितु जायसवाल गलत बता रही है, रितु जायसवाल का कहना है कि सच्चाई के लिए आवाज उठाने का इनाम मुझे सरकार ने दिया है, पूरे प्रशासन और सत्ताधारी लोगों ने मिलकर यह गलत आरोप उन पर और उनके पति पर लगाया है, रितु जायसवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
- ASI की गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में मिला शव — पुलिस जांच में जुटी
- राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर पीके का तंज, बोले – फालतू यात्राओं से बिहार को लाभ नहीं, चाहिए रोजगार और उद्योग
आरजेडी नेता रितु जायसवाल का कहना है कि उनके पति और उन पर नॉन बेलेबल धाराएं लगाई गई है, सत्ताधारी लोगों और जिला प्रशासन की पूरी रणनीति है कि किसी तरह उन्हें चुनाव जीतने मत दो और वोटिंग से पहले इन्हें गिरफ्तार कर लो, रितु जायसवाल का कहना है कि सोनबरसा बीडीओ ओमप्रकाश को मेरे द्वारा पहले भी गरीबों के राशन खाने को लेकर आरोपित किया गया था, सत्ताधारी लोगों के साथ मिलकर साजिश रचने का मैंने साक्ष्यों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग को पहले भी शिकायत की थी, ऐसी कौन सी काबिलियत है कि यह व्यक्ति 6 साल से एक ही जिले में पदस्थापित है।
- बिदुपुर में पिकअप चालक की धारदार हथियार से हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
- नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए रितु जायसवाल ने लिखा है कि इस वीडियो को आप देखिए आप ही तय कीजिए कि कहा इन व्यक्तियों को मारा पीटा गया और कहा इनके पैसे छीने गए हैं इस आदमी के चेहरे की कुटिलता से भरी हंसी देखिए सत्य और न्याय के रास्ते पर हमेशा चलते रहने की वजह से भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की आंखों की किरकिरी बनी रहती हूं, जिसका नतीजा मुझे आए दिन झेलना पड़ता है, अपने इस पोस्ट में रितु जायसवाल कहती हैं कि अभी और भी वीडियो और एफआईआर की कॉपी अगले पोस्ट में वह साझा करेंगी।
- कैमूर में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – एसपी ने दी जानकारी
- मोहनिया विधानसभा से बड़ी खबर: दो पते के विवाद में RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, BJP पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

