Home मधुबनी अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे विदेशी नागरिक को एसएसबी ने...

अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे विदेशी नागरिक को एसएसबी ने पकड़ा

ns news

Bihar: मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वी वाहिनी पिपरौन कैंप के जवानों ने अवैध रूप से नेपाल जा रहे एक विदेशी युवक को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार की गई युवक की पहचान सूडान देश के खरटुम राज्य के ओमडूरम निवासी मोहम्मद बराका इसांग मुरसाल के रूप में की गई है, बताय जा रहा की वर्ष 2017 में कर्नाटक कालेज आफ मैनेजमेंट में बीसीए की पढ़ाई करने स्टूडेंट वीजा लेकर बेंगलुरु आया था, 2019 में वीजा समाप्त हो गया, इसके बाद वह गैरकानूनी तरीके से भारत में रहने और 2022 में कर्नाटक के बेंगलुरु पुलिस ने विदेशियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जेल जाने के 3 महीने बाद जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और अभी तक जमानत पर है और यह मामला लंबित है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

विदेशी की बुक स्पाइसजेट विमान से दिल्ली से दरभंगा पहुंचे इसके बाद उससे जट ही बॉर्डर पहुंचे जहां से नेपाल जाने वाला था हिंदुओं के घोटाले बालों को देखकर एसएसबी जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की इस दौरान विदेशी अवैध रूप से नेपाल जाते हुए पकड़ा गया, किसी भी विदेशी नागरिकों विधिवत भारत से नेपाल जाने के लिए रक्सौल और जोगबनी का बॉर्डर अधिकृत है भारत और नेपाल के अलावा अन्य देश के नागरिक को दूसरे रास्ते से जाना अपराध है इसी आरोप में जवानों ने युवक गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि विदेशी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि नेपाल की एक लड़की का नाटक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में उक्त विदेशी युवक के साथ पढ़ती थी वह दोनों की दोस्ती हो गई विदेशी युवक नेपाल उसे महिला मित्र से मिलने जा रहा था लेकिन बॉर्डर पार करने के दौरान एसएसबी जमानो यहां तो पकड़ा गया जहां से उसे हरलाखी थाना पुलिस को सौंप दिया।

Exit mobile version