Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 3 लोग शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं जबकि दो लोग नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किए गए है जबकि एक शराब कारोबारी मौके पर से भागने में कामयाब हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पतेरी के निवासी राजू नाई पिता मृत्युंजय नई एवं बबलू साह पिता ज्ञानचंद साह नशे में आने जाने वाले लोगों के साथ झगड़ा झंझट कर रहे थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई, जब मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा उक्त दोनों लोगों से पूछताछ की जाने लगी तो दोनों नशे में पाए गए जहां से चैनपुर थाना लाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाने पर उक्त दोनों लोग शराब के नशे में पाए गए।
- टेंट लगाने आए युवक ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
- पुलिस ने 15 लाख के 200 ग्राम सोना के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
जब शराब खरीदने से संबंधित जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हाटा के निवासी प्रिंस केसरी पिता स्वर्गीय राजकुमार केसरी के यहां से उनके द्वारा शराब खरीदा गया है, सूचना पर पुलिस हाटा बाजार स्थित प्रिंस केसरी के घर में छापेमारी की तो मौके पर से प्रिंस केसरी भागने में कामयाब हो गया जबकि कमरे में तलाशी लिए जाने के दौरान शराब कारोबार में सहयोग करने वाले अजय कुमार जायसवाल पिता स्वर्गीय रमेश प्रसाद जायसवाल एवं विकास गौड़ पिता जोखू गौड़ को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया।
जब प्रिंस केशरी के घर में जांच की गई तो एक पल्सर मोटरसाइकिल पर झोले में से 180ml के 15 पीस 8पीएम के टेट्रा पैक बरामद किए गए एवं उसी झोले में से चार पीस 180ml के इंपिरियल ब्लू बरामद किया गया, घर में अन्य स्थानों पर तलाशी के दौरान 65 पीस 180ml का 8पीएम व्हिस्की एवं 375ml का चार पीस इंपिरियल ब्लू व्हिस्की बरामद की गई, जहां से शराब बरामद करते हुए मौके पर से अजय कुमार जायसवाल एवं विकास गौड़ को गिरफ्तार करके चैनपुर थाना लाया गया।
- जादू-टोना के लिए कब्र खोद ले जाया जाता था नरमुंड, दो गिरफ्तार
- नरमुंड तस्करो ने कब्रिस्तान से नवजात का शव ले हुए फरार, जाँच में जुटी पुलिस
वहीं एक अन्य सूचना पर ग्राम खरिगांवा में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शिवजतन पटेल पिता खेदू पटेल के यहां से 8पीएम के 11पीस 180ml के टेट्रा पैक बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों के ऊपर प्रतिबंधित शराब बिक्री भंडारण एवं तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं शराब के नशे में राजू नाई एवं बबलू साह के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।