Home अधौरा अधौरा में धूमधाम से मनाई गई विनोवा भावे की जयंती

अधौरा में धूमधाम से मनाई गई विनोवा भावे की जयंती

जयंती पर जुटे लोग

Vinova Bhave’s birth anniversary celebrated with pomp in Adhaura

जयंती पर जुटे लोग
जयंती पर जुटे लोग

Bihar: कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अघौरा सहित कैमूर जिले के अन्य क्षेत्रों में भूदान के प्रणेता आचार्य विनोवा भावे की जयंती शनिवार को धूमधाम से विनोवा नगर में मनाई गई, जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय नेता सह जेपी सेनानी कालिका सिंह ने की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मौके पर विनोवा नगर के बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए। जेपी सेनानी कालिका सिंह ने आचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने भी बारी बारी से उन्हें पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

The birth anniversary of Acharya Vinova Bhave, the pioneer of Bhoodan in other areas of Kaimur district including Aghora under the hill block area of ​​Kaimur district, was celebrated with pomp in Vinova Nagar on Saturday.

A large number of rural women and men of Vinova Nagar participated on this occasion. JP fighter Kalika Singh paid homage to Acharya by garlanding him.

जयंती समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पालिका सिंह ने कहा कि आज के समाज में गांधी जी, विनोबा जी, जयप्रकाश नारायण के विचार से ही देश का उत्थान होगा संत विनोबा जी को शत शत नमन करते हुए कहा भूदान प्रणेता के रूप में उन्होंने जो कार्य किया भारत के इतिहास में सोनी अक्षरों में अंकित है.

आज की युवा पीढ़ी को उनके विचार को आपके साथ राष्ट्र समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहने की आवश्यकता है, उन्होंने समाज के लोगों से उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की अपील की, इस जयंती समारोह में काफी संख्या में लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया।

Addressing the villagers present in the birth anniversary celebrations, Palika Singh said that in today’s society, the country will be uplifted only by the thoughts of Gandhi ji, Vinoba ji, Jaiprakash Narayan. The work that was done in the history of India is written in letters, today’s young generation needs to be dedicated to the upliftment of the nation society with their thoughts, they appealed to the people of the society to follow the path shown by them, A large number of people participated in this Jayanti celebrations.

Exit mobile version