Home रोहतास अथक प्रयास और मेहनत से गौरव सिंह बने बीपीएससी 65वीं के टॉपर

अथक प्रयास और मेहनत से गौरव सिंह बने बीपीएससी 65वीं के टॉपर

गौरव सिंह

Gaurav Singh became the topper of BPSC 65th by tireless efforts and hard work

बीपीएससी 65 वीं
बीपीएससी 65 वीं

Bihar: अथक प्रयास और मेहनत से रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के चमरहां में स्थित कन्या उत्क्रमित विद्यालय में प्रतिस्थापित शिक्षिका शशि सिंह के पुत्र गौरव सिंह 65 बीपीएससी परीक्षा में स्टेट टॉपर बने हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

With tireless efforts and hard work, Gaurav Singh, the son of Shashi Singh, a substitute teacher in a girl-upgraded school located in Chamarhan of Sibsagar block of Rohtas district, has become the state topper in 65 BPSC examination.

जानकारी के अनुसार फिलहाल वह उत्तर प्रदेश सरकार में सहायक नियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है, इससे पूर्व भी 64वीं बीपीएससी परीक्षा में उनका रैंक 142 था, गौरव का चयन सामाजिक सुरक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर हुआ था।

According to the information, at present he is working as Assistant Planning Officer in the Government of Uttar Pradesh, even before this his rank was 142 in the 64th BPSC examination, Gaurav was selected for the post of Assistant Director in Social Security Department.

6 माह के अंदर लगातार दो बार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने वाले गौरव सिंह ने यह साबित कर दिया की कड़ा परिश्रम किया जाए तो सफलता मिलनी तय है, सफलता पाने वाले गौरव अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ और ननिहाल के लोगों को देते हैं जिन लोगों ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया, उनका मानना है की यह सफलता उनका अंतिम पड़ाव नहीं है, अभी लक्ष्य तो और आगे है।

Gaurav Singh, who was successful in the Public Service Commission examination for two consecutive times within 6 months, proved that if hard work is done, success is sure to come, the successful achievers give the credit of their success to their mother and maternal grandparents. Those who always encouraged him, believe that this success is not his last stop, the goal is still ahead.

चमरहा के ग्रामीणों के अनुसार बचपन में ही गौरव के सिर से उसके पिता का साया उठ गया था, पिता एयर फोर्स में थे, गौरव सिंह ने दसवीं और बारहवीं तक की पढ़ाई सीएचएसी वाराणसी से की है, उन्होंने कर्नाटक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई की है, वही गौरव के चयन होने पर उनके ननिहाल में खुशी का माहौल है।

According to the villagers of Chamarha, his father had lost his head in his childhood, his father was in the Air Force, Gaurav Singh has studied up to class 10th and 12th from CHAC Varanasi, he also studied mechanical engineering from Karnataka There is an atmosphere of happiness in his maternal grandmother’s house when Gaurav is selected.

Exit mobile version