Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़खानी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार युवक की पहचान हिमांशु कुमार पिता जोखू खरवार के रूप में हुई है जो ग्राम इसिया के निवासी है। इस मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने आवेदन में बताया है उनकी 15 वर्षीय पुत्री बाजार में कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाजार से लौट के दौरान युवक हिमांशु कुमार ने लड़की को जबरन अपने घर में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा, जिसकी सूचना रास्ते से गुजर रहे किसी पहचान वाले के द्वारा दी गई, जिसके बाद सभी परिवार के सदस्य संबंधित युवक के घर पहुंचे तो दरवाजे अंदर से बंद था, दरवाजा खटखटाने के बाद भी युवक ने दरवाजा नहीं खोला।
जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर नाबालिग अचेत अवस्था में थी और घायल थी, पूछताछ के दौरान लड़की के द्वारा जबरन छेड़खानी जबरदस्ती की बात बताई गई। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया छेड़खानी के मामले में प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
Post Views: 133